सूरजपुर

नशीली दवाइयों संग यूपी का एक बंदी
21-Dec-2021 9:58 PM
नशीली दवाइयों संग यूपी का एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,21 दिसंबर।
सूरजपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने न केवल नशे के सौदागरों को को दीगर राज्य उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है, बल्कि उसके पास से बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री भी जब्त की हैं।

 बीते 19 दिसम्बर को जयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 130 नग नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी आतीफ खान को पकड़ा गया था, जिसने पूछताछ में बताया कि वह बनारस के किशन यादव नामक व्यक्ति से नशीली दवाई खरीदकर लाता है।

नशे के कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जयनगर की एक पुलिस टीम को आरोपी पकडऩे उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया था। जयनगर की पुलिस टीम ने प्राप्त ठोस जानकारी के आधार पर वाराणसी पहुंची और वहां घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित किशन यादव सतसागर मैदागिन, थाना कोतवाली वाराणसी उत्तरप्रदेश को पकड़ा, जिसके कब्जे से 158 नग कफ सिरप कीमत 23,542 रूपये व मोटर सायकल जब्त करते हुए ट्रान्जिट रिमाण्ड लेकर वापस जयनगर पहुंची, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी किशन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी पिछले 2 वर्ष से नशे की सामग्री सप्लाई करता था, इसकी गिरफ्तारी से नशे की सप्लाई के एक चैन तोड़ा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, ए.के.त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक रमेश कसेरा, दीपक दुबे, मितेश मिश्रा व विकास मिश्रा सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news