गरियाबंद

रासेयो विशेष शिविर, कई आयोजन
22-Dec-2021 6:30 PM
रासेयो विशेष शिविर, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 दिसंबर।
नगर के समीपस्थ ग्राम जौंदा में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय रासेयो ईकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 23 से 29 दिसंबर तक ग्रामीण विकास के लिए युवा विषयान्तर्गत संपादित किया जाना है। इसके लिए विगत् 15 दिनों से खेलकूद नाटक प्रहसन प्रेरणा गीत का अभ्यास किया जा रहा है।

इस शिविर के संबंध में स्वयंसेवकों द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिए और शिविर में होने वाले गतिविधियों के बारें में शिविरार्थियों को बताया। यह शिविर लगातार सात दिन तक चलेगी, जहॉ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं जॉच शिविर (छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय रायपुर), नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (उप स्वास्थय केन्द्र पोड़), नि:शुल्क पशुचिकित्सा शिविर (पशु चिकित्सालय तामासिवनी) विधिक साक्षरता शिविर (व्यवहार न्यायलय राजिम के अधिवक्तागण) प्रमुख होंगे।  

बौद्धिक परिचर्चा में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकगण व चित्रोत्पला शिक्षण समिति के सदस्य, संचालिका तथा अन्य समाज सेवी की सहभागिता रहेगी।

डॉ. आर के रजक ने बताया कि वर्तमान में ओमीक्रॉन व कोरोना महामारी की समस्या से बचाव एवं वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को शिविरार्थीयों के द्वारा जागरूक किया जायेगा व ब्लू बिग्रेड, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गुड टच बैड टच, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, यौन शोषण, बाल विवाह एवं बाल श्रम ऐसे गंभीर विषयों को लेकर प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों तक पहुचानें का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, रमेश पहाडिय़ा, विनोद छल्लानी, डॉ. पीबी हरिहरनो, मनोज मिश्रा एवं ग्राम के सरपंच संतोषी ज्ञानचंद यादव की उपस्थिति में 23 दिसम्बर होगा।

शिविर का सफल बनाने के लिए ज्ञानचंद यादव सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम सचिव साथ ही स्कूलों के प्रधानपाठक तथा गॉव के नवयुवक युद्ध स्तर पर जुटे हुए है। महाविद्यालय से 60-65 शिविरार्थीयों का जत्था इस नेतृत्व प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। रात्री कालीन संध्या में आकर्षक एवं मनमोहक जन जागरूकता मंचीय कार्यक्रम से ग्राम जनो को प्रेरित करेगें। इस शिविर को संचालन करने के लिए दलनायक मूलचंद साहू, दलनायिका काजल साहू, शिविर नायक तुलसी साहू एवं शिविर नायिका प्रियंका साहू, परियोजना प्रभारी मीना साहू व गोपी साहू को नियुक्त किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news