गरियाबंद

बेलटुकरी उपार्जन केंद्र के तौल में गड़बड़ी का आरोप
23-Dec-2021 4:39 PM
बेलटुकरी उपार्जन केंद्र के तौल में गड़बड़ी का आरोप

अफसरों से शिकायत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 दिसंबर।
राजिम क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बेलटुकरी उपार्जन केंद्र में फड़ प्रभारी द्वारा धान के तौल में बड़ा गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है।  इसकी सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं किसान नेता तेजराम विद्रोही मौके पर पहुंचे और एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी से इसकी शिकायत की।

शिकायत मिलने पर राजिम एसडीएम अविनाश भोई, तहसीलदार टोप्पो और नायब तहसीलदार रात्रे के साथ उपार्जन केंद्र पहुंचे और धान स्टेक की जांच की गई जिसमें, कई बोरियों में एक से डेढ़ किलो अतिरिक्त धान मिला। औसतन 800 ग्राम प्रति बोरी किसानों से अतिरिक्त लिया जाना साबित हुआ है। 1 दिसंबर से अभी तक कुल 24 हजार क्विंटल (60 हजार बोरी) धान की खरीदी हो चुकी है। औसत 480 क्विंटल धान ऊपर पाया गया जिसकी कीमत 9 लाख 31 हजार रुपए का घपला पकड़ा गया है। इस उपार्जन केंद्र में भैसातरा, किरवई, लफंदी, बेलटुकरी के किसान धान बेचने के लिए पहुंचते है।

मंगलवार को धान बेचने आए ग्राम किरवई का किसान देवलाल पिता रामदयाल साहू 113 बोरी सरना धान (45 क्विंटल 20 किलो) तौलकर लाया था, लेकिन जब खरीदी केंद्र में तौल हुआ तो करीब 80 किलो धान कम बताने से उन्हें शक हुआ। किसान एक बोरी धान पुन: उसी जगह लेकर गया जहां उसने तौल कराया था तो माप सही पाया गया। वापस खरीदी केंद्र आकर किसान ने फड़ प्रभारी खेलावन साहू को पूरी जानकारी दी।

किसान का कहना है कि उसकी तौल मशीन में प्रति बोरा 800 ग्राम धान अधिक पाया गया। बुधवार सुबह किसान नेता तेजराम विद्रोही ने खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से पूर्व में खरीदे गए स्टेक में लग चुके धान का तौल कराया तो 700 से 800 ग्राम प्रति बोरी धान अधिक पाया गया, जबकि खरीदी केंद्र के तौल में यह कम दिखाया गया था।

इसकी शिकायत उन्होंने मोबाइल पर कलेक्टर गरियाबंद, एसडीएम एवं तहसीलदार राजिम और खाद्य विभाग के अधिकारियों से की। बहरहाल किसानों ने इस फड़ प्रभारी को बर्खास्त कर इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को राजसात करने की मांग की है।

जिम्मेदारों को बर्खास्त करें - रोहित
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू पूरी जांच प्रकिया के किसान के साथ मौजूद थे। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि किसानों से एक दिसंबर से धोखाधड़ी हो रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के बड़े जनप्रतिनिधि और उनकी निगरानी समिति को जब एक दिन पहले से ही लूट के बारे में जानकारी थी तब भी एक भी नेता किसानों की सुध लेने नहीं आया। यही कारण है कि यहां के नोडल अधिकारी नदारद तो रहते हैं, जिनके कारण फड़ प्रभारी द्वारा अपने बेटे के साथ मिलकर तौल कांटा में छेडख़ानी की गई और किसानों का अधिक धान तौल किया गया है।

फड़ प्रभारी नोडल अधिकारी सहित सभी दोषियों को प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। किसान नेता तेजराम विद्रोही ने बताया कि एक दिसम्बर से अब तक 24 हजार क्विंटल की खरीदी हुई है जिसमें से 480 क्विंटल 9 लाख 31 हजार 200 रुपये मूल्य का धान किसानों से अधिक लिया गया है जो किसानों से की गई लूट है।

जब फड़ प्रभारी द्वारा मंगलवार को अतिरिक्त तौल के एवज में किसानों को धान वापस किया गया तो 20 दिसम्बर तक विक्रय किये किसानों को प्रति एकड़ 30 किलो की दर से धान वापस किया जाना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news