गरियाबंद

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सेठ फूलचंद कॉलेज द्वितीय
23-Dec-2021 4:48 PM
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सेठ फूलचंद कॉलेज द्वितीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किये गए युवा महोत्सव में सेठ फूलचंद महाविद्यालय के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विगत 2 वर्षों से कोविड-19 की परिस्थितियों, पात्रों की भूमिका पर बनाये गए, इस नाट्य को 12 से 14 जनवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में स्थान दिया गया है।

यमराज के रूप में प्रमुख भूमिका में मौजूद बीएड छात्र आदित्य शर्मा द्वारा यह नाटक लिखा गया है। नेतृत्वकर्ता एवं मार्गदर्शक प्रोफेसर लोमश साहू तथा प्रोफेसर नैना पहाडिय़ा ने बताया कि कोरोना और वर्तमान में नए डेल्टा वेरिएंट के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रस्तुत इस नाटक ने विगत दिनों विकासखंड स्तर पर प्रथम और अब जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोगों को कोरोना से सावधान रहने का संदेश देता यह नाटक हर वर्ग के बीच लोकप्रिय और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यही कारण है कि द्वितीय स्थान में आने के बावजूद राज्य स्तरीय मंच में इसे प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके साथ ही 24 दिसंबर को ग्राम जौन्दा में होने वाले एनएसएस के शिविर में भी ग्रामीणों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से इस नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शोभा गावरी, प्रशासक डॉ. हरिहरनो, उप प्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा, हेमलता साहू, सारिका साहू, अखिलेश शर्मा, संतोष शर्मा, चन्द्रहास साहू, तरुण साहू, विजय सिंह राजपूत, ज्ञानप्रकाश साहू, अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, रमेश पहाडिय़ा, विनोद छल्लानी, डॉ. राजेन्द्र गदिया, स्वरूपचंद टाटिया सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news