गरियाबंद

किशोर को शिक्षा गौरव अलंकरण
23-Dec-2021 5:09 PM
किशोर को शिक्षा गौरव अलंकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 दिसंबर।
मिडिल स्कूल कोमा में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षक किशोर निर्मलकर को वर्ष 2021 के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार के अंतर्गत ज्ञान दीप पुरस्कार से गरियाबंद में 21 दिसंबर को मुख्य अतिथि एसडीएम राजस्व विभाग गरियाबंद यादव, जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद करमल खटकर, डीएमसी श्याम चंद्राकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर चंद्रशेखर मिश्रा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वर्ष 2021 के लिए ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शिक्षक किशोर निर्मलकर ने शिक्षकीय कार्य साथ-साथ विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक संस्थाओं से कई वर्षो से जुड़े हुए हैं एवं अंचल में कवि एवं गीतकार के रूप में अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं। करोना काल के दौरान उन्होंने समाज को कोरोना टीका लगाने के लिए अपने गीत कविताओं के माध्यम से अनवरत रूप से प्रेरित करते रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, बाला राम साहू, उपाध्यक्ष आत्मा राम साहू, प्रधान पाठक मोहित मिश्रा, आलोक शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मुन्नालाल देवदास, समन्वयक बेलटुकरी अरुण प्रजापति, संतोष साहू सहित विभिन्न शिक्षको के साथ साथ अंचल के साहित्यकर मकसूदन साहू बरीवाला, मोहनलाल मनिकपन, श्रवण कुमार साहू, तुषार शर्मा, छगु यास अडील ने बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news