गरियाबंद

लोगों से जुड़े सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
23-Dec-2021 6:08 PM
लोगों से जुड़े सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश

तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर। 
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार नवापारा तहसील कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील में प्रतिदिन की कार्रवाई जैसे नामांतरण, बटवारा सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।

उन्होंने सभी कर्मचारियों को जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जनदर्शन लगाकर लोगों की फरियाद भी सुनी, जिसमें अनेको लोगों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिस पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए।

तहसील कार्यालय में कलेक्टर के इस जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व उनके साथीगण उपस्थित होकर नगरवासियो की ओर से विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया।

पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने जिला कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि नवापारा में अभी तक आबादी पट्टा वितरण नहीं होने एवं पट्टे का नवीनीकरण नहीं होने के कारण अनेक हितग्राही मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत मिलने वाली आवास सुविधा से वंचित है। सरकार की यह योजना मार्च 2022 तक नगरी निकाय क्षेत्रों में संपन्न हो जाएगी। अत: आबादी पट्टा वितरण जल्द करने एवं पट्टो के नवीनीकरण कार्य को भी अति शीघ्र कराने की मांग की।

इसके अलावा नगरीय निकाय क्षेत्र में गौठान हेतु 3 एकड़ जमीन देने की मांग एवं अस्थाई गौठान में तैयार हो रहे वर्मी कंपोस्ट खाद की खरीदी सोसायटीओं के माध्यम से करने, जिससे गोबर खरीदी में आ रही दिक्कत दूर हो सके इसका निवेदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष धनराज मध्यानी के साथ उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति  संध्या राव, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, स्वर्ण जीत कौर, रामा यादव, शाहिद रजा, अहमद रिजवी, टिकेश गिलहरे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news