गरियाबंद

गणित से भागना नहीं बल्कि रुचि लेकर खेल-खेल में समझना चाहिए
23-Dec-2021 6:11 PM
गणित से भागना नहीं बल्कि रुचि लेकर खेल-खेल में समझना चाहिए

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 23 दिसंबर। बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख सरोज कंसारी व खिलेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम देवनारायण साहू संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर, रामकुमार वर्मा विभाग समन्वयक सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर एवं नरेश यादव प्राचार्य के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री साहू एवं श्रीवर्मा ने सभी विद्यार्थियों को गणित दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणित एक बहुत ही रुचिकर विषय है। हमें गणित से भागना नहीं चाहिए बल्कि इसमें रुचि लेकर खेल-खेल में समझना चाहिए।

इस अवसर पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी का वाचन विद्यार्थियों  के द्वारा किया गया। साथ ही साथ शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग के लिए चित्रकला, रंगोली, गणितीय चार्ट आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छोटे विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। किशोर व तरुण वर्ग के लिए तात्कालिक भाषण, निबन्ध, चित्रकला, रंगोली, गणितीय व्यंजन आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कर्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक देवांगन, नारायण पटेल, वाल्मीकि धीवर, रेणु निर्मलकर, नंद कुमार साहू, तामेश्वर साहू, संजय सोनी, नरेंद्र साहू, खिलेश साहू, शेखर देवांगन, सरोज कंसारी, आरती शर्मा, लक्ष्मी निषाद, भारती धीवर, रोशनी देवांगन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news