गरियाबंद

धान वापस करने की मांग को ले किसान धरने पर
24-Dec-2021 6:01 PM
धान वापस करने की मांग को ले किसान धरने पर

तौल गड़बड़ी करने वाला फड़ प्रभारी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 दिसंबर।
राजिम के बेलटुकरी उपार्जन केंद्र में फड़ प्रभारी खेलावन साहू द्वारा धान के तौल में बड़ी गड़बड़ी करने के आरोप में उन्हें सस्पेंड किया गया है। उनके जगह नए फड़ प्रभारी के रूप में इसी उपार्जन केंद्र में बारदाना सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत अनिल कुमार साहू को नियुक्त किया गया है। इधर क्षेत्र के किसान 30 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से धान वापस करने की मांग को लेकर गुरुवार से बेमुद्दत धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान धान के परिवहन पर भी रोक लगा दी है।

ज्ञातव्य है कि धान उपार्जन केंद्र बेलटुकरी में मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटा में फड़ प्रभारी द्वारा छेडख़ानी किए जाने और किसानों का अधिक धान तौलने जैसी गड़बड़ी पकड़ी गई थी।

बुधवार को 22 स्टेक की जांच में 9 लाख 31 हजार रुपए का घपला पकड़ा गया था। गुरुवार को पीडि़त किसान तेजराम विद्रोही, ललित कुमार साहू के नेतृत्व में किसान 20 दिसंबर तक विक्रय किया गया धान किसानों को प्रति एकड़ 30 किलो की दर से वापस लेने की मांग को लेकर खरीदी केन्द्र के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि धान वापसी तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा और परिवहन हेतु धान उठाव नहीं होने दिया जाएगा।

किसानों को समर्थन देने जनपद पंचायत फिंगेश्वर की सहकारिता सभापति अर्चना साहू और प्रतिनिधि डॉ. दिलीप कुमार साहू भी किसानों के बीच पहुंचे और खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को अपर्याप्त माना है। उन्हें सस्पेंड की जगह बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री साहू ने कहा कि इस उपार्जन केंद्र में इतने व्यापक मात्रा में गड़बड़ी होती रही और विभाग के तमाम जिम्मेदार अफसर सोते रहे। फड़ प्रभारी की इतनी हिम्मत नहीं हो सकती कि अकेले वे इतने बड़े काम को अंजाम दे सके। कहीं न कहीं विभाग के और अफसरों तथा नोडल अधिकारी का भी इसमें हाथ हो सकता है। इन सबके खिलाफ बारीकी से जांच होनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news