गरियाबंद

चबूतरा, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन
25-Dec-2021 4:51 PM
चबूतरा, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा,  25 दिसंबर। 
जनपद पंचायत छुरा के जनपद क्षेत्र 18 के अधीनस्थ पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बिरोडार में नलकूप खनन, चबूतरा निर्माण तथा चरौदा  पारा में आँगन बाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।

उक्त तीनों कार्य का नव निर्माण के भूमि पूजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छग नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता सरपंच अशोक सिंह ठाकुर ने किया।

विशेष अतिथि बतौर ग्राम बिरोडार के ग्राम पटेल रुप सिंग कमार, पंच गणेश राम ध्रुव, पंच कुवंग सिंग कमार, बसदेव कमार चरौदा पारा व ग्रामीण के उपस्थिति में  भूमि पूजन किया गया।

मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि कमार बस्ती चरौदा पारा में आंगन बाड़ी भवन नहीं था। अब मनरेगा से पाँच लाख राशि से भवन बनना है। बनने के बाद  बालक-बालिकाओं को  सुव्यवस्थित, सुरक्षित रुप से तालीम दी सकती है। बहुप्रतिक्षित मांग चबूतरा की भूमि पूजन हो गया है। अब जल्द ही बनने पर उस पर बैठकर ग्राम विकास के लिए बैठकर चर्चा कर सकते हैं। बिरोडार से कचना धुरवा मार्ग पर बसे जनजाति समाज को पीने के साफ पानी की काफी समस्या थी काफी दूर से पानी लाकर निस्तार करते थे अब बोरिंग की खोदाई हो रहा है नलकूप लग जाने से पानी की भी समस्या दूर हो जायेगी।

सरपंच अशोक सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय जनपद सदस्य के सराहनीय पहल पर पंचायत एवं ग्रामिणों की ओर से धन्यवाद किया और उनके द्वारा पंचायत में  हमेशा ऐसी ही सहयोग की अपील की। इस मौके पर जयपाल, महेन्द्र कुमार, परस राम, सालिक, कार्तिक साहू, फूलसिंग कमार, पीना राम, लाल सिंग, संतोष, आँगन बाड़ी कार्यकर्ता दशरी बाई कमार, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news