गरियाबंद

चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा मना रही खुशी, कांग्रेस कर रहे आत्ममंथन
25-Dec-2021 5:21 PM
चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा मना रही खुशी, कांग्रेस कर रहे आत्ममंथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 दिसंबर।
नवापारा के वार्ड क्र. 14 राधाकृष्ण वार्ड में उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। उपचुनाव में निर्वाचित हुई भाजपा पार्टी ने खुशी मना रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता आत्म मंथन कर, कमियों को सुधारने की बात कह रही है। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मधु-तरुण बाफना 501 मत प्राप्त कर विजय हासिल किए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनुजा जैन को 237, निर्दलीय प्रत्याशी यामिनी मिश्रा को 116, निर्दलीय प्रत्याशी ईदी चौहान को 22 एवं नोटा को 4 मत मिले। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी मधु तरुण बाफना 264 वोट से चुनाव जीती है। रिजल्ट साफ  होने के बाद नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

कंाग्रेस नहीं बचा पाई सीट
उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए भाजपा द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी पूर्व नपा अध्यक्ष विजय गोयल एवं सह प्रभारी पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा ये महज पार्षद पद के चुनाव की ही बात नही थी, वरन राज्य में और पालिका में बैठे सत्ता पक्ष के लोगो के लिए प्रतिष्ठा बचाने का सवाल था। जिसमे सत्ता पक्ष ने परिणाम अपने पक्ष में लाने के लिए हर हथकंडे अपनाने का प्रयास किया था।

किसी ने कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लिए काम नहीं करने का दबाव बनाया तो किसी ने अपनी कुर्सी बचाने की गुहार लगाई, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी को अपने समर्थन में बिठाया गया, उसके बाद भी कंाग्रेस यह सीट नहीं बचा पाई।

हार का पार्टी मंथन करेगी पार्टी - मध्यानी
कांग्रेस प्रत्याशी की बड़े अंतर से हुई हार को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 14 में हुए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार पर हम आत्म मंथन करेंगे, निश्चित ही हममे कुछ कमियां रह गई होगी। जिसे हम भविष्य में सुधारने का प्रयास करेंगे। जनता द्वारा दिए गए जनमत को हम स्वीकार करते है लोकतंत्र की यही खूबसुरती है जनता जिसे चाहे राजा बना देती है, जिसे चाहे रंक। नवापारा नगर के इतिहास में अनेको चुनाव हुए है और यहां हर चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में चुनाव को सम्मन्न कराया जाता है। अभी हुए इस उप चुनाव में कांग्रेस द्वारा अपने एक बागी प्रत्याशी से कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए समर्थन लेते हुए चुनाव समर में समर्थन लिया गया। इस समर्थन में किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन या आश्वासन नहीं दिया गया, लेकिन भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा इस समर्थन को साम्प्रदायिक रूप देते हुए प्रचारित किया गया। कांग्रेस के एक बड़े जनप्रतिनिधी द्वारा करोड़ों की जमीन एवं एल्डरमेन का आश्वासन दिया गया जो कि पूरी तरह से मनगढ़ंत एवं गलत है।

जनता का निर्णय सर्वोपरि-सौरभ
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी, हांलाकि परिणाम विपरीत आया है। वरिष्ठों के मार्गदर्शन से इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के सहयोग से सारे नगर के साथ साथ वार्ड क्रमांक 14 में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा।

कांग्रेस दांव में लगी प्रतिष्ठा नहीं बचा पायी - रतिराम
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने कहा कि प्रदेश एवं स्थानीय नगरपालिका में कांग्रेस की सत्ता होने तथा विधायक धनेंद्र साहू द्वारा जनसंपर्क करने के बाद भी जीती हुई सीट को हासिल करने में बुरी तरह से नाकाम रहे जहां कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। विदित हो कि इस वार्ड से पूर्व में श्रीमती साधना बाफना 7 प्रत्याशियों के बीच 140 मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस के पार्षद चुनी गई थी जिनका निधन होने के कारण उपचुनाव हुआ और आज नगर पालिका के 2 वर्ष के कार्यकाल के अंदर ही पूरी ताकत झोकते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन में बिठाने के पश्चात मात्र 3 प्रत्याशी होने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी के 237 मतों के विरुद्ध 501 मत प्राप्त कर 264 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मधु बाफना के सामने पराजित हो गई और दांव में लगी प्रतिष्ठा को नहीं बचा पाए, जो कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news