जशपुर

क्रमोन्नति के लिए भी मिले वन टाइम रिलेक्सेशन-टीचर्स एसोसिएशन
25-Dec-2021 7:36 PM
क्रमोन्नति के लिए भी मिले वन टाइम रिलेक्सेशन-टीचर्स एसोसिएशन

पत्थलगांव, 25 दिसंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी मो. अफरोज खान ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षा सचिव कमलप्रीत सिंह को पदोन्नति की तरह क्रमोन्नति के लिए भी वन टाईम रिलेक्सेशन देने संबंधी मांगपत्र देकर चर्चा किया।

जिसमें उन्हें बताया गया कि जिन्हें पदोन्नति नहीं मिलती उन्ही के लिए क्रमोन्नति का नियम होता है, परन्तु क्रमोन्नति के लिए अभी शिक्षा विभाग में 10 वर्ष की सेवा अवधि है, जबकि एल बी संवर्ग को अनुभव इससे भी ज्यादा है, इस स्थिति के आधार पर एक बार फिर वन टाइम रिलेक्सेशन क्रमोन्नति के लिए आवश्यक है, क्रमोन्नति में रिलेक्सेशन मिलते ही पदोन्नति से शेष कुल 48 हजार सहायक शिक्षको को उच्च वर्ग शिक्षक का वेतनमान मिलेगा। सहायक शिक्षको की वास्तविक संख्या करीब 78 हजार ही है और 78 हजार को उच्च वर्ग शिक्षक का 9300-4200 वेतनमान मिल जाएगा। पदोन्नति के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन ही क्रमोन्नति के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, एलडी बंजारा, तनु ठाकुर, जयेश टोपनो, अनिल रावत, लीलाम्बर यादव, आदित्य गुप्ता, विमल जायसवाल, वेदानंद आर्य, छबिराम यादव, मनोज सिंह, राजकिशोर साहू, नरोत्तम पटेल, धनु यादव, विवेक चौधरी, मुनेश्वर यादव, संतोष पैंकरा, कलेश्वर यादव, महानन्द सिंह, डमरूधर स्वर्णकार व नित्यानंद यादव ने कहा है क्रमोन्नति के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष सभी तथ्य व तर्क प्रस्तुत किया है, जिसमें रिलेक्सेशन भी शामिल है जिसे आगामी समय मे शीघ्र प्राप्त करेंगे।

जिनको भी पदोन्नति मिल रही है उनका हमे स्वागत करना चाहिये और क्रमोन्नति के लिए आगे बढऩा चाहिए। पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग भी सचिव से की गई है। जिस पर बताया गया कि इसकी नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी होने वाली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news