गरियाबंद

अंधेरे में डूबी गलियां, भाजपा ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
26-Dec-2021 4:27 PM
अंधेरे में डूबी गलियां, भाजपा ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 दिसंबर।
नगर में पिछले 3 दिनों से मुख्य मार्गो एवं विभिन्न वार्डोंं के गलियों की लाइटें बंद रहने को जनहित में गंभीरता से लेते हुए भाजपा मंडल नवापारा द्वारा नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा कार्यकर्ता दोपहर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव और पालिका के नेता-प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में पालिका कार्यालय पहुंचे और सीएमओ संतोष विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कहते हुए ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने बताया कि अगर नागरिक किसी प्रकार के सर्टिफिकेट के लिए नगर पालिका में आता है तो सबसे पहले उससे नगर पालिका के विभिन्न टैक्सों का क्लीयरेंस लिया जाता है, उसके बाद ही उसे सर्टिफिकेट दिया जाता है। नागरिक बिजली, पानी, सडक़, सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए पालिका को टैक्स देता है लेकिन उसके बावजूद पिछले 3 दिनों से नागरिक रात के समय गलियों में और मुख्य मार्गों में लाइट व्यवस्था से वंचित है। ऐसी जानकारी मिली है कि विद्युत विभाग का पालिका पर पिछले 2 वर्षों का 2 करोड़ 5 लाख रुपया बकाया है और जिसके चलते ही विद्युत विभाग द्वारा नगर के अधिकांश वार्डों की गलियों और मुख्य मार्गों की लाइन काट दी गई है। अब यह पालिका की जिम्मेदारी है कि वह कैसे भी करके विद्युत विभाग में बकाया जमा कर नागरिकों को उनकी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें।

भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि पिछले 3 दिनों से नगर रात के समय अंधेरे में डूब जाता है। ऐसे में नागरिकों में एक भय का माहौल बना हुआ है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से अपराध घटित ना कर दे। उन्होंने कहा कि पालिका को नागरिकों की समस्याओं से किसी प्रकार का कोई वास्ता नहीं है। इसके चलते ही पिछले 3 दिनों से नगर रात के समय अंधेरे में डूब जाता है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, दुकालू चक्रधारी, अशोक नागवानी, मनीष देवांगन, अजीत चौधरी, मनीष जैन, संजय साहू, कैलाश तिवारी, रेशम सिंग हुंदल, संजीव सोनी, मुकुंद मेश्राम, ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, रजत राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

सीएमओ संतोष विश्वकर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि अक्टूबर 2019 से नवंबर 2021 तक पालिका द्वारा विद्युत विभाग को बिजली बिल भुगतान नहीं किया गया है। बिजली बिल भुगतान के लिए शासन से हमेशा राशि मिलती है जिसका समायोजन बिजली बिल के रूप में किया जाता है लेकिन अभी तक राशि अप्राप्त है, जिसके चलते ही यह स्थिति निर्मित हुई है। इस संबंध में शासन से पत्राचार किया गया है जैसे ही राशि मिलती है, समस्या का समाधान हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news