गरियाबंद

दिव्यांग बच्चों को नपाध्यक्ष ने बांटेस्वेटर
26-Dec-2021 4:32 PM
दिव्यांग बच्चों को नपाध्यक्ष ने बांटेस्वेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 दिसंबर।
शीतलहर और कडक़ड़ाती ठंड को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए नई अनुकरणीय पहल की शुरुआत की है। पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत निर्धन और जरूरतमंद असहाय लोगों एवं स्कूली बच्चों को ठंड से बचने के लिए निशुल्क कंबल, शाल और स्वेटर का वितरण किया जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगर के किसान पारा प्राइमरी स्कूली बच्चों को निशुल्क स्वेटर का वितरण कर अनुकरणीय पहल की शुरूआत की। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय में आए जरूरतमंद लोगों को भी उन्होंने निशुल्क कंबल और शाल का वितरण किया।

वहीं  नगर में संचालित विद्यानिधि बहुदिव्यांग विशेष आवासीय विद्यालय के दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चों को स्वेटर का वितरण कर नपा अध्यक्ष ने बच्चों को ठंड से बचने गर्म कपड़े पहनने की अपील की। मौके पर संस्था प्रमुख द्वारा पालिका अध्यक्ष की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा के दौरान कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया इस  नाते शीतलहर और कडक़ड़ाती ठंड को देखते हुए वे ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर है और उनका प्रयास है कि हर जरूरतमंद लोगों तक उनकी मदद पहुंच सके। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा,  गुुलेश्वरी ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news