गरियाबंद

वॉलीबॉल राष्ट्रीय जूनियर स्पर्धा के लिए गरियाबंद के कृष्णा का चयन
26-Dec-2021 6:46 PM
 वॉलीबॉल राष्ट्रीय जूनियर स्पर्धा के लिए गरियाबंद के कृष्णा का चयन

छग टीम पश्चिम बंगाल रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 दिसंबर। जिला मुख्यालय से लगे आमदी के खिलाड़ी कृष्णा ठाकुर पिता जयंत ठाकुर का चयन जूनियर चैंपियनशिप वॉलीबॉल खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता बर्धमान पश्चिम बंगाल के लिए छत्तीसगढ़ के 12 सदस्यीय टीम में हुआ है।

 भिलाई में आयोजित  छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल बालक जूनियर वर्ग के ट्रायल में राज्य भर से 80 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था, जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर गरियाबंद के आमदी के कृष्णा ठाकुर अपना स्थान सुपर 12 में बनाया है।  वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गये हैं।

स्थानीय कान्हा क्लब के वॉलीबॉल मैदान में अथक मेहनत और कठिन परिश्रम के बाद कृष्णा ठाकुर ने यह मुकाम हासिल किया। गरियाबंद जि़ले का कान्हा क्लब वालीबॉल खेल के नाम से जाना जाता है ।

कान्हा क्लब में निशुल्क 100 से भी ज्यदा बच्चों को कोचिंग देते है साथ ही यह क्लब पूरे परिवार की तरह एक साथ मिलजुल कर काम करता है, साथ ही यह क्लब लगतार 4 वर्षों से जि़ला के साथ साथ  इंडिया लेवल पर वॉलीबॉल खेल की प्रतियोगिता भी करवाते है,जहाँ इस साल राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर चैंपियनशिप में कृष्णा ठाकुर का चयन हुआ, वहीं स्कूल नेशनल के लिए के लिए रायन चंद्रकार और अनुज ठाकुर का हुआ, वहीं मिनी के लिए राजीव और करण का सेलेक्शन हुआ वहीं इन सभी खिलाडिय़ों ने इस सफलता का श्रेय पर कान्हा क्लब के कोच एवं सीनियर खिलाडिय़ों को दिया।

 खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सभी खिलाडिय़ों को  संजीव साहू,  सूरज महाडिक़ ,विजय कश्यप, विकाश रोहरा हरमेश चावड़ा प्रकास सरवैय्या टिंकु ठाकुर प्रीत सोनी महेंद्र यादव रवी यादव रमन साहू ललित साहू इमरान मेमन जीतूँ सेन अख़्तर खान जयमूनी बगरती कादर खान हेमशिखर धुर्व, अरबाज़ खान, चिंटू ठाकुर, आशीष सपहा, मनोज भगत,  प्रहलाद यादव,  होरी यादव, लच्छी यादव,  संतोष यादव,  जगदिश  काटके, जगदीश यादव, कृष्णा रोयन, सूरज सिन्हा,  अनुराग केला,  दीपक सिन्हा,  वैभव ठक्कर, सिनु ठाकुर, बाबू भोंसले, भानु कलाशिया ने बधाई दी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news