जशपुर

हाथी दल पहुंचा तपकरा, मकान तोड़े, वन विभाग ने खाली कराया गांव
29-Dec-2021 5:55 PM
हाथी दल पहुंचा तपकरा, मकान तोड़े, वन विभाग ने खाली कराया गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 29 दिसंबर।
जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों के दल उत्पात मचाया है। पत्थलगांव के खड़ामाचा के आश्रित ग्राम हल्दीझडिय़ा गांव में भोजन की तलाश में घूम रहे एक हाथी ने एक घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ वहां रखे अनाज को चट कर डाला।

जानकारी के अनुसार हाथियों ने खाड़ामाचा के हल्दीझडिय़ा गांव निवासी मघुराम नागवंशी पिता सांझुराम नागवंशी के घर को क्षतिग्रस्त किया है। परिवार के 4 सदस्यों ने मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई है, वहीं दूसरी ओर तपकरा और फरसाबहार क्षेत्र में भी हाथियों का लगातार उत्पात से वन अमला भी बेबस हो गया है। यहां दो दिन से बारिश का कहर के साथ हाथियों की चिंघाड़ सुनते ही लोगों को घर छोड़ सुरक्षित ठिकानों पर भागना पड़ रहा है। बीती रात हाथियों के दल ने तपकरा के समीप झिलीबेरना गांव सिरमत बाई सहित दो अन्य के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां एक सप्ताह से समीप ओडिशा राज्य का सरहदी जंगल में हाथियों ने डेरा डाल रखा है।

इस घटना में ग्रामीणों के घर रसोई में रखे बर्तन चूल्हा समेत अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फारेस्ट को दी, तत्काल क्षेत्र प्रभारी व अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंच गए। वन कर्मियों ने पूरी घटना की सूचना डीएफओ को दी, जिस पर उन्होंने तत्काल गांव खाली कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश दिए।

यह दल आए दिन शाम ढलते ही तपकरा के गांवों में पहुंच कर उत्पात मचा रहा है। इन हाथियों की ओशिा से लगातार आवाजाही से वन अमला भी बेबस हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news