जशपुर

बारिश में मुसीबत, इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड बदहाल, राहगीर हो रहे परेशान
30-Dec-2021 4:40 PM
बारिश में मुसीबत, इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड बदहाल, राहगीर हो रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
पत्थलगांव, 30 दिसंबर। 
शहर के इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड़  का हाल बेहाल है। इस मार्ग से सफर करने के लिए शहर सहित गांव के लोग निर्भर हैं, लेकिन बारिश ने उनकी मुसीबत को और बढ़ा दिया है। सामान्य दिनों में इस जर्जर सडक़ से सफर करते तो बन जाता था, लेकिन बारिश के चलते कीचड़ में चलना और भी मुश्किल हो गया है। इस सडक़ की हालत और इसे सुधरवाने के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैय्ये से लोगों में काफी निराशा है। इसका जल्द समाधान नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कर रहे हैं।

जहां आम जनों को इन सडक़ों में चलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि शहर की मुख्य सडक़ होने की वजह सभी शहर वासियों सहित बाहर से आने जाने वाली गाडिय़ों को लिए इन्ही सडक़ो से आना जाना पड़ता है।

इंदिरा चौक से 1 हजार मीटर तक खासकर स्टेट बैंक तक की सडक़ को देखने से लगता नहीं है कि ये शहर की व्यस्तम मुख्य सडक़ है क्योंकि बड़े बड़े गड्ढे और जर्जर हो चुकी सडक़ सडक़ों में चलने वाले राहगीरों के लिए अपनी जान हथेली में रख कर चलने को मजबूर करती है, पर शहर वासियों की मजबूरी है कि इन्ही जर्जर और बड़े बड़े गड्डे से होकर शहर वासियों को चलना ही पड़ता है। जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग यहां ँ से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। पर विभागिय अधिकारियों की लापरवाही को शहर वासियों को जर्जर और बड़े बड़े गड्ढों से चलने को मजबूर कर रही है।

रायगढ़ की सांसद गोमती साय ने पत्थलगांव इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड़ शहर के बीचो बीच की जर्जर सडक़ और बड़े बड़े गड्डो को जल्द बनाना चाहिए, इस तरह बीचों बीच शहर में गड्ढे होना पूरी तरह जानलेवा है। धरमजयगढ़ के एसडीओ को जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news