गरियाबंद

राजिम जयंती महोत्सव 7 को, युवा प्रकोष्ठ रखेगी रक्तदान शिविर
30-Dec-2021 6:24 PM
राजिम जयंती महोत्सव 7 को, युवा प्रकोष्ठ रखेगी रक्तदान शिविर

शामिल होंगे मुख्यमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 30 दिसंबर। राजिम। 7 जनवरी को तैलिक वंश शिरोमणि भक्तिन राजिम माता की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लोग राजिम में बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं भक्तिन राजिम माता मंदिर समिति के तत्वावधान में बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। साहू समाज की वृहद संख्या एवं आबादी को देखते हुए इस बार यह कार्यक्रम समाज को आवंटित जगह चौबेबांधा रोड मैदान राजिम में मनाने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। विगत दिनों तैयारी को लेकर के राजिम रेस्ट हाउस में भक्तिन माता राजिम मंदिर समिति एवं प्रदेश साहू संघ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सामाजिक जनों को जिम्मेदारी तय की गई।

इस बैठक में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ को वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी सौंपी गयी। गौरतलब हो कि विगत चार-पांच सालों से रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ रक्तदान शिविर आयोजित करते आ रही है पिछले वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने सामाजिक जनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news