गरियाबंद

मांगों को ले कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
31-Dec-2021 6:19 PM
मांगों को ले कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 31 दिसंबर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जून 2021 को नगर पालिका घेराव किया गया था, उक्त मांगो पर किसी प्रकार की कार्रवाही नहीं किये जाने पर नवीन 09 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त मांगों पर 48 घंटे के भीतर  कार्रवाही नहीं होने पर 4 जनवरी को नगर पालिका का घेराव की चेतावनी दिया गया।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मो हाफिज खान द्वारा गरूवार को अनुविभागीय अधिकारी को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। जिसमें कहा गया है कि नगर क्षेत्र अंतर्गत  बने 4 सार्वजनिक शौचालय में लगाये गये ताले तत्काल खुलवाया जाए एवं स्वच्छ भारत मिशन राशि का सार्वजनिक शौचालय में उपयोग, कोरोना महामारी के दौर में  मास्क, सेनेटाईजर के नाम पर व 14वें, 15वें मद का दुरूपयोग, भ्रष्टाचार का तत्काल जांच प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्ट्राचार बंद हो संलिप्त कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाही,  नगर के प्रमुख तालाबों में जा रहे गंदे नाली के पानी को तत्काल बंद हो, मुर्गा एवं मटन मार्केट को उसके नवनिर्मित मुर्गा, मटन मार्केट में तत्काल व्यवास्थापित की मांग के अलावा  नगर क्षेत्र में बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर लगाये गये वॉटर एटीएम तत्काल चालू किया जाए।

नगर क्षेत्र के अंदर जल निकास नालियों वार्ड 1 से 15 तक जितने भी खुली नालियों है उसे तत्काल ढका जाये ताकि गंभीर बीमार डेगु, मलेरिया रोग न फैल सकें। बाजार अंदर जिन व्यवासियो का दुकान अतिक्रमण में उजाड़ा गया। उन्हें अन्यत्र व्यवस्थापन कर आर्थिक मदद व नगर को धूल मुक्त ताकि जान माल की हानि न हो।

उक्त मांगो का ज्ञापन सौपा गया। जिसमें 48 घंटे के भीतर कार्रवाही नहीं होने पर 4 जनवरी 2022 को पालिका का घेराव किया जावेगा। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान, एल्डरमेन मुकेश रामटेके, सुनील बाबा सोनी, शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी, जिला महामंत्री नादिर कुरैशी, जुनैद खान, बिरेन्द्र सेन, प्रतिभा पटेल, सुरेश मानिक पूरी, नेपाल यादव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news