गरियाबंद

ओडिशा से लाखों के अवैध कबाड़ लेकर आ रहा ट्रक समेत चालक गिरफ्तार
31-Dec-2021 8:48 PM
ओडिशा से लाखों के अवैध कबाड़ लेकर आ रहा ट्रक समेत चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 31 दिसंबर। कल ओडिशा से लाखों के अवैध कबाड़ भरकर आ रहे ट्रक को जब्त कर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ट्रक में कीमती 26,27,800 रुपये का कबाड़ भरा होना पाया गया।

देवभोग पुलिस को कल शहर पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से एक ट्रक जिसका नंबर सीजी 07 एवी 8181 है, जिसमें अवैध रूप से कबाड़ का सामान आ रहा है। सूचना पर गवाहों को साथ लेकर देवभोग थाना गेट के पास हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ मुखबिर के बताये ट्रक का इंतजार किया गया। कुछ देर बाद उक्त ट्रक आने पर ट्रक को रोककर ट्रक के ड्रायवर का नाम व पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम नित्यानंद हंस (40) शौसिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी (ओडिशा) का रहने वाला बताया।

पूछताछ करने पर ट्रक में अवैध रूप से लोहे का सामान लोड होना बताया। जिस पर ट्रक में भरे सामान को खोलकर तस्दीक करने पर कढ़ाई का चादर, सायकल का रिंग कटिंग युक्त एवं लोहे का अन्य सामान कटिंग युक्त होना पाया गया।

 उक्त ट्रक को डोहेल में स्थित घरमकांटा में वजन कराया गया। ट्रक में कुल 14260 किग्रा कुल कीमती 26,27,800 रुपये का भरा होना पाया गया। जिसे थाना लाकर ट्रक ड्रायवर नित्यानंद हंस को ट्रक में लोड अवैध सामान के संबंध में धारा 91 जाफो का नोटिस देकर वैध कागजात मांग करने पर उक्त सामान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होना नोटिस में लेख किये जाने से उक्त ट्रक में लोड सामान चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा होने पर गवाहों के समक्ष ट्रक एवं ट्रक में लोड सामान को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी नित्यानंद हंस को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक देवेन्द्र सोनवानी, कमल मरकाम , राकेश नाग, गजेन्द्र सोनवानी, अरविंद जाटवर, जगमोहन कश्यप , विनोद सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news