गरियाबंद

कार से गांजा तस्करी, ओडिशा के 6 गिरफ्तार
01-Jan-2022 4:05 PM
कार से गांजा तस्करी, ओडिशा के 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जनवरी।
कल ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर कार से गांजा तस्करी करते 6 आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ओडिशा के हैं। आरोपियों से एक लाख 30 हजार का गांजा जब्त किया गया है।

साल के अंतिम दिन सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार क्रमांक ओडी 02 बीवी 2077 देवभोग की ओर से रायपुर की ओर जा रही है जिसमें अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर घेराबंदी के लिए घटनास्थल टोनी नाला के पास मेन रोड एनएच 130 पर पहुंचे।

कार को रुकवाया गया, जिसमें वाहन चालक नवीन साहू (30)ओडिशा समेत अन्य 5 लोग बैठे थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर दो काला रंग का पि_ू बैग रखे थे। सभी लोगों को वाहन से उतार कर दो काले रंग के पि_ू बैग के संबंध में पूछताछ करने  पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पैकेट को तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

मौके पर शंकर सोरी (19), भरत सोरी (20), सोबी उर्फ सैयद मोहम्मद सोहेब (21, समीम खान (19, छोटू खान (28) सभी निवासी बहरा मुंडा थाना चांदा हांडी जिला नवरंगपुर ओडिशा का बयान लिया गया। बयान के आधार पर पांचों से पृथक-पृथक पैकेट में गांजा बरामद किया। गांजा का वजन 13 किलोग्राम कीमती 1,30,000 रुपये होना पाया गया। साथ ही आरोपियों से 5 मोबाइल कीमती 50,000, एक  कार कीमती 10 लाख रुपए कुल जुमला कीमती 11 लाख 80 हजार रुपए जब्त किया गया।उक्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम सउनि प्रह्लाद ठाकुर प्रधान, प्रधान आरक्षक डिकेश्वर साहू, आरक्षक मुरारी यादव सुखसागर नाग, संजय सूर्यवंशी, रोहित साहू, मनीष चलकर, आलोक शर्मा, अनिल अनंत, परमेश्वर नेताम, रतनलाल बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news