गरियाबंद

राजिम माता जयंती 7 को, महोत्सव स्थल पर होगा आयोजन
01-Jan-2022 4:43 PM
राजिम माता जयंती 7 को, महोत्सव स्थल पर होगा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,1 जनवरी। 
साहू समाज के आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता की जयंती भव्यता के साथ मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। इस वर्ष राजिम माता जयंती साहू समाज के राजिम माता धर्मशाला परिसर नया मेला मैदान  में मनाने का निर्णय लिया गया था, परंतु भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम के कारण उक्त  स्थल में जयंती महोत्सव मनाना संभव नहीं है। इसलिए इस वर्ष राजिम माता का जयंती महोत्सव मेला महोत्सव स्थल राजिम लोचन मंदिर एवं राजिम माता मंदिर परिसर के सामने नदी किनारे संपन्न होगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। साथ ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा समाज के सभी सांसद विधायक गण को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ  मनाने के लिए शुक्रवार को बैठक हुआ। जिसमें प्रदेश साहू संघ के महामंत्री अटल राम साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, धमतरी जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लालाराम साहू, ईश्वर ईश्वरी साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री दिलीप साहू, संयुक्त महामंत्री खोमन साहू, सोहन साहू, गोपाल साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक राजू साहू, मीडिया प्रभारी त्रिलोक साहू, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, संरक्षक भोले साहू, अंकेक्षक रामकुमार साहू, घनश्याम साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के उपाध्यक्ष गंगाराम साहू, नंदू साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बैठक में 1 जनवरी से राजिम माता जयंती महोत्सव का प्रचार रथ निकाला जाएगा, जो महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद तीनों जिला का भ्रमण करते हुए 6 तारीख को रायपुर जिला का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगा। बैठक पश्चात आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमेंएसडीएम अविनाश भोई, राजिम थाना प्रभारी, पीडब्ल्यूडी राजिम के सब इंजीनियर मनीष साहू उपस्थित थे। इस दौरान टेंट, माइक, लाइट आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news