गरियाबंद

गांव में अनुसूचित जाति के वोटर नहीं, त्रिस्तरीय पंचायत से जौंदी गांव वंचित
02-Jan-2022 7:10 PM
गांव में अनुसूचित जाति के वोटर नहीं, त्रिस्तरीय पंचायत से जौंदी गांव वंचित

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने की वजह से चुनाव से होना पड़ेगा वंचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी।
ग्राम पंचायत जौंदी के पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत का उपचुनाव 20 जनवरी को होने जा रहा है, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।

राज्य भर में 235 सरपंच, 30 जनपद सदस्य और 03 जिला पंचायत व सैंकड़ों वार्ड पंच के चुनाव होने है। किन्तु दुर्भाग्य की बात है कि गांव जौन्दी में शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी की लापरवाही व गैरजिम्मेदराना रव्वैय्या की वजह से आम पंचायत का चुनाव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया था, जबकि यहां इस वर्ग से आज और कभी भी एक भी नागरिक नहीं है और न कभी मतदाता सूची में था। जिसके कारण यहाँ आम पंचायत चुनाव सिर्फ  सरपंच के लिये नहीं हो पाया था जिसकी रिक्तता की पूर्ति के लिये निर्वाचन आयोग ने दो साल के बाद उपचुनाव की अधिसूचना जारी की है।

मगर इन्हीं कर्मचारी अधिकारियों कि गलती का खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है और एक बार फिर इसी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हो कर आया है अब फिर से यहाँ के मतदाता अपने मताधिकार के मौलिक अधिकार से वंचित हो जाएंगे। क्योंकि जब यहाँ पर इस वर्ग से एक भी नागरिक निवासरत नहीं है तो स्वभाविक है कोई भी नामांकन जमा नहीं कर पाएगा और इस प्रकार एक बार से अपने सरपंच नहीं चुन पाएंगे। जौंदी के मतदाता बड़े मायुस और नाराज है और लापरवाह कर्मचारियों को कोस रहें है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news