गरियाबंद

योग हर मनुष्य के लिए आवश्यक है - मध्यानी
03-Jan-2022 11:32 AM
योग हर मनुष्य के लिए आवश्यक है - मध्यानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। 
नव वर्ष की पहली सुबह नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में निशुल्क योग शिविर का छटवां दिन कड़ाके की ठंड में भी लोगों ने योग व्यायाम और प्राणायाम कर नए साल की शुरुआत की। योग शिक्षक लाकेश निर्मलकर ने भारत माता के छायाचित्र में दीप जलाकर नूतन योग सत्र को प्रारंभ किया।

गांधी चौक में चल रहे योग शिविर में नगर अध्यक्ष धनराज मघ्यानी ने लोगों को योग के प्रति जागृत करते हुए कहा कि योग अब तो हर मनुष्य की आवश्यकता ही नहीं वरण अनिवार्यता भी है। बड़े ही उत्साह उमंग के साथ योग हो रहा है। रोजाना सभी वर्गों के लोग प्रात 6 बजे आकर इस योग शिविर का लाभ ले रहे है।

 वही वायएसएस ग्रुप के अध्यक्ष अजय गोयल की पूरी टीम ने भी इस शिविर को सफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। योग शिविर का समापन 3 जनवरी सोमवार को होगा। इस दौरान सभी योग साधको को योग का सर्टिफिकेट देकर सभी को सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही नगर के प्रतिष्ठित पत्रकारों का भी प्रशस्ति पत्र व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जाएगा।
निशुल्क योग शिविर में अपना योगदान दे रहे योगाचार्य द्वय लालजी साहू अभनपुर एवं भानुप्रताप साहू बेलटुकरी का स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर आयोजक संस्था द्वारा सम्मान किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए वायएसएस टीम के सदस्य कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, मुरली गोयल, हेमंत येशानि, कृष्णा भाटिया, संभव बाफना, दीपक शर्मा, प्रतीक शर्मा, यश शर्मा सहित अन्य सदस्यगण लगे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news