गरियाबंद

71 हीरे आरोपी गिरफ्तार
03-Jan-2022 12:56 PM
71 हीरे आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  3 जनवरी। 
रविवार को 71 हीरे के साथ अमलीपदर पुलिस ने एक आरोपी  को गिरफ्तार किया है। हीरे की कीमत 10  लाख रुपए बताई गई है। आरोपी को ग्राम धुरवागुडी नाला पुल के पास बाइक से आते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के मुताबिक उसने हीरे प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखंड से जुटाए थे। थाना निरीक्षक नवीन राजपूत को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध रूप से हीरा लेकर जा रहा है। इसी दौरान कार्रवाई की गई।

रविवार को एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हीरा पत्थर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। सूचना पर टीआई के द्वारा वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया। जिस पर अति पुलिस अधीक्षक चंन्द्रश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मर्गदर्शन के अधार पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम धुरवागुडी नाला पुल के पास रोका गया। रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम जगमोहन नागेश निवासी धुरवागुड़ी थाना अमलीपदर बताया गया। एक व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक कागज पर  सफेद, भूरा रंग का हीरे पत्थर रखे हुए थे, जो कुल 71 लगभग 24 कैरेट वजनी कीमत 10 लाख रूपये आंकी गई है।

आरोपी का कृत्य धारा 4,21 गाईनिंग एक्ट धारा 379 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news