गरियाबंद

सुख-समृद्धि के लिए सिद्ध बाबाधाम में मत्था टेका
03-Jan-2022 4:28 PM
सुख-समृद्धि के लिए सिद्ध बाबाधाम में मत्था टेका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,  3 जनवरी। 
सामाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू शनिवार को क्षेत्र के पहाड़ी ऊपर विराजमान श्रीसिद्ध बाबा धाम मड़ेली पहुंचकर बाबा के पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्री साहू श्रीसिद्ध बाबा धाम से दर्शन कर नववर्ष मनाते हैं। रुपसिंग साहू ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भी प्रार्थना करते हुए बढ़ते कोरोना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए नया साल लोगों के जीवन में सुख समृद्धि लाने और सामाजिक बुराईयों को मिटाने, समाज में कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। रुपसिंग साहू ने कहा कि लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण से राज्य विकास के सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ेगा और 2022 में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

श्री साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनने अपील की। श्री साहू के साथ ईश्वर निर्मलकर, गणेश साहू, गजेन्द्र ठाकुर, भानू साहू, भुवन नंदे, हिरागिरी गोस्वामी, नारायण साहू, भरत साहू, नानक साहू, देवनारायण साहू, गोविंद यादव, हेमलाल नेताम, तेजस्वी यदु, राजु साहू, मोनू साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news