गरियाबंद

लक्ष्य के अनुरूप किया गया परिश्रम सदा फलदायक- मोहन
03-Jan-2022 4:29 PM
लक्ष्य के अनुरूप किया गया परिश्रम सदा फलदायक- मोहन

लखना में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जनवरी।
नववर्ष के अवसर पर ग्राम पंचायत लखना (कोलियारी) में मां शीतला रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विकास शर्मा, संजय विश्वकर्मा, शेखर जगत, दिनेश चक्रधारी, रमेश चक्रधारी, होरीलाल पटेल आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान गांव के बच्चों एवं युवाओं द्वारा एक से बढक़र एक रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर आप नेता मोहन चक्रधारी ने उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चों को संस्कार मिलता है। आधुनिक सामाजिक वातावरण में बच्चों को सभी प्रकार की प्रतिभा से संपन्न रहने की जरूरत है। आज जो बच्चे अपने लक्ष्य अपनाकर मेहनत करते हैं, सफलता उसके कदम चुमती है। लक्ष्य के अनुरुप किया गया परिश्रम सदा फलदायक होता है। उन्होंने कहा कि लोग अब धीरे-धीरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं पसंद नहीं कर रहे हैं। लेकिन पूर्व के वर्षो में कहीं भी इस तरह आयोजन होता था। तब गांव क्या दूसरे गांव के लोग भी ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लिया करते थे। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारा बना हुआ रहता है। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी।

डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चो में एक नयी ऊर्जा का प्रसार होता है। कहा कि आज देश कोरोना कॉल की ओर बढ़ रही है, जिसे हमें हराना है। शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मॉस्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में समय चक्रधारी, उदेश, तुलसी साहू, मानिक निषाद, शुत्रुहन निषाद, गोपाल चक्रधारी, हेमू चक्रधारी, आयोजन सहित के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला-पुरूष सहित वृद्ध व बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news