गरियाबंद

मिनी दौड़ में पानसिंह और रीतू साहू ने मारी बाजी
03-Jan-2022 6:22 PM
मिनी दौड़ में पानसिंह और रीतू साहू ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 3 जनवरी। नगर के समासेवियों, जिला रेडक्रास सोसायटी, दिव्यांग सेवा समिति, रक्तदान जीवनदान सेवा समिति एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में बालक एवं बालिका सद्भावना मिनी दौड़ का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपेन्द्र शाह राजमहल एवं पार्षद न पं, अध्यक्षता मनोज पटेल संरक्षक जिला रेडक्रास सोसायटी, विशेष अतिथि शोभा मंडावी थाना प्रभारी, नथमल शर्मा वरिष्ठ नागरिक, विशेष अतिथि नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य एवं सर्व आदिवासी समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष, बिगेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष, सरपंच संघ ब्लॉक छुरा, कौशल ठाकुर सरपंच एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष, भोलेशंकर जायसवाल सभापति नगर पंचायत, सलीम मेनन एल्डरमैन, यशवन्त यादव पत्रकार मंचासीन रहे।

सभी अतियों द्वारा माँ शारदे की पूजा अर्चना की गई। समाजसेवी शीतल ध्रुव ने मिनी दौड़ के उद्देश के विषय में बताया।  नथमल शर्मा ने कहा कि जीवन एक संघर्ष है हर क्षेत्र में प्रतियोगिता रहती है, हार के बाद निराश नहीं होना चाहिए। जीत की पहली सीढ़ी हार से शुरु होती है। थाना प्रभारी ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए खेल आवश्यक है। बच्चों को खेल से जोडक़र जीवन की बहुत से गुण सिखाए जा सकते हैं।

नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि मनोज पटेल एवं समाजसेवियों द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। खेल हमें बहुत कुछ सीख देता है। किसी ना किसी खेल से बच्चो को जोड़े रखना चाहिए। खेल इम्युनिटी पावर बढ़ाता है। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए 10-15 वर्ष उम्र के लिए आयोजित मिनी दौड़ में बालक 400 मीटर दौड़ में प्रथम पानसिंग, द्वितीय गुपेश्वर एवं तृतीय जीवन रहे।

इसी प्रकार बालिका 200 मीटर दौड़ में प्रथम रीतू साहू, द्वितीय ओजस्विता तृतीय वंदना रहे। विजेताओं को मनोज पटेल के सौजन्य से अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वाना पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने किया व आभार समाजसेवी मनोज पटेल ने किया। निर्णायक में रहयोग डोमेश्वर ध्रुव, भूपेन्द्र ध्रुव, शिव ठाकुर, खोलबाहरा निषाद, मिथलेश सिन्हा, राजेश्वरी ठाकुर, अधीक्षिका कँवर मेडम का रहा साथ ही सहभागिता मनहरण पटेल, विनोद देवांगन, देवनारायण यदु, अर्जुन धनंजय सिन्हा, संतराम कंवर आदि का रहा।मिनी दौड़ कार्यक्रम में विशेष रुप से रामलाल कुलदीप, कृष्णा पटेल, नरेंद्र साहू, डाहरु कोशले, शंकर यदु, पुरानिक नागेश, जितेन्द्र सिन्हा,  मेशनंदन पांडे पत्रकार, विकास ध्रुव पत्रकार  सहित छात्र छात्राए खिलाड़ी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news