जशपुर

पत्थलगांव के नये एसडीएम ने कारोबारियों की ली बैठक
06-Jan-2022 6:04 PM
 पत्थलगांव के नये एसडीएम ने कारोबारियों की ली बैठक

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 6 जनवरी। पत्थलगांव के नवपदस्थ एसडीएम राम सिला लाल ने बुधवार को जनपद सभा कक्ष में व्यापारियों एवं पत्रकारों की बैठक ली।  बैठक में कोरोना प्रोटोकॉलके तहत समूचे पत्थलगांव क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाव पे विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान एसडीएम लाल ने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच मास्क व सेनेटाइजर का जरूर उपयोग करने की बात कही। कोरोना संक्रमण के बचाब को लेकर व्यवस्था को सही करन ेकी अपील की।

एसडीएम  लाल ने व्यापारियों  के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने बढ़ते कोरोना के मामलो को नियंत्रण करने को लेकर व्यापारियों से दुकानों पर भीड़ भाड़ को कम करने एवं दुकान में आने वाले ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर अंदर आने देने की बात कही।

 वही शहर में मास्क का उपयोग नहीं करने वालो पर जुर्माना काटने की बात भी कही। इस मौके पर एसडीओपी अलीम खान, नायब तहसीलदार जानकी काठले,  टीआई एनएल राठिया, सीईओ आर आर पैंकरा, नगर पंचायत सीएमओ जिंतेंद्र बहादुर पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता एक्का, ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ,रामदास अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अंकित बसंल, जितेन्द्र गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, रामनिवास जिंदल, दिनेश अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अभिसेख, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news