जशपुर

निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
08-Jan-2022 5:24 PM
निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने पत्थलगांव के आत्मानंद विद्यालय का किया निरीक्षण

पत्थलगांव/जशपुरनगर, 8 जनवरी। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने  पत्थलगांव विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं निर्मित किए जा रहे आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होंने विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव  रामशिलालाल जनपद सीईओ  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर  अग्रवाल ने विद्यालय में शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की संख्या, पूर्ण हो चुके पाठ्यक्रम इत्यादि के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, ग्रंथालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रस्ताव के अनुरूप कार्य करने एवं समय सीमा पर पूर्ण करने की बात कही। इस हेतु उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं विभिन्न पालियों में कार्य करा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही  भवनों के रंग-रोगन, मरम्मत, साफ-सफाई के कार्य को भी पूर्ण कराने हेतु  अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान कलेक्टर ने विकासखंड पत्थलगांव में निर्मित्त किए जा रहे आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां विद्युत, पेयजल, बिस्तर सहित स्वास्थ्य सुविधा दवाईयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था रखने के लिए कहा। जिससे संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का आइसोलेशन सेंटर में रखकर उचित उपचार किया जा सके।

श्री अग्रवाल ने  सभी अधिकारियों को जिले में कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बचाव के लिए आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news