बस्तर

प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 122 लोगों पर 15 हजार जुर्माना
08-Jan-2022 9:48 PM
प्रोटोकॉल का उल्लंघन, 122 लोगों पर 15 हजार जुर्माना

जगदलपुर, 8 जनवरी। कोरोना लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए एहतियात के तौर पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन की अपील करने के साथ ही लापरवाह लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।  जगदलपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी  दिनेश नाग ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में मास्क के प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिया जा रहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के जीवन को खतरे में डालने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।  इसी कड़ी में आज जगदलपुर में विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई की गई। आज शहर के लाल बाग, गोल बाजार, अग्रसेन चौक, बस स्टैण्ड, संजय बाजार, धरमपुरा मार्ग में 122 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 14 हजार 970 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news