बस्तर

एयरपोर्ट की आवश्यक व्यवस्थाओं और विकास कार्यों पर चर्चा
29-Apr-2024 10:20 PM
एयरपोर्ट की आवश्यक व्यवस्थाओं और विकास कार्यों पर चर्चा

कलेक्टर ने सुचारू विमान सेवा संचालन के लिए ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 अप्रैल। बस्तरवासियों के लिए विमान सेवाओं का लाभ सतत मिलते रहने तथा एयरपोर्ट के आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सोमवार को कलेक्टर एवं चेयरमैन मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट विजय दयाराम के. ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

 बैठक में एयरपोर्ट से संबंधित नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण इ.एण्ड एम, वन विभाग और पुलिस विभाग के विषयों पर चर्चा की गई।

 एयरपोर्ट के समीप डीजीसीए के निर्देशों के अनुसार मोबाइल टॉवरों में रंग का पालन करने, एयरपोर्ट के अंदर आवश्यक सडक़ों का विकास, इंडिगो विमानन संस्था हेतु कक्ष का आबंटन, डीजीसीए के निर्देशों के अनुसार रनवे का विकास कार्य,  पॉपी का सिफ्टिंग कार्य, यात्रियों के सुविधा हेतु रवानगी क्षेत्र में कन्वेयर बेल्ट का स्थापना, एयरपोर्ट के समीप स्थित चिन्हित पेड़ो का ट्रिमिंग करवाने, विसीबिलिटी के लिए निर्धारित मापदंड में कमी हेतु पत्राचार और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।

एयरपोर्ट में विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधाओं हेतु आवश्यक व्यवस्था का मौका निरीक्षण किया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट में अधिक विमानन संचालन की स्थिति में विमानन संस्थाओं को सुविधा एवं आवश्यक व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।

 बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर व नोडल अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, लोनिवि कार्यपालन अभियंता एके सिंह, डायरेक्टर एयरपोर्ट विदेश गुप्ता, अधिकारी श्री राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news