जशपुर

आरआई को हटाने कलेक्टर को ज्ञापन
12-Jan-2022 4:49 PM
आरआई को हटाने कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 12 जनवरी।
पत्थलगांव के केराकछार में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ताराचंद राठौर की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत सौंपकर हटाने एवं फिर से प्रशिक्षण देने की मांग की।

खरकट्टा के आवेदक प्रार्थी वेणुधर व ललित द्वारा कई बार जमीन का सीमांकन करवाया गया, किंतु आर आई के द्वारा जमीन का सही नाप नहीं करते हुए ग्रामीण को जबरजस्ती परेशान करने की मनसा लेते हुए हमेशा ही परेशान किया जाता रहा, जिसकी शिकायत इनके द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई। जिस पर नायब तहसीलदार प्रीति शर्मा ने पुन: अन्य आरआई, पटवारी से सीमांकन करवाया गया जो ताराचंद राठौर के द्वारा किए गए सीमांकन से बिल्कुल अलग पाया गया, जिस पर ग्रामीणों ने भी भरोसा जताया था, इससे पीडि़त पक्ष को जान बूझ कर आरआई ताराचंद राठौर परेशान करता कर रहा था, वहीं शिकायत कर्ता ने राजनीति का धौंस देने वाले आरआई ताराचंद राठौर के कार्य करने के तरीकों से त्रस्त होकर जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए फिर से प्रशिक्षण दिलाने एवं यहां से अन्यंत्र हटाते हुए कार्रवाई करने की बात  लिखी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news