दुर्ग

दुर्ग में सीआईएसफ के 6 जवान सहित 743 संक्रमित, पॉजिटिविटी दर 20 फीसदी
22-Jan-2022 4:13 PM
 दुर्ग में सीआईएसफ के 6 जवान सहित 743 संक्रमित, पॉजिटिविटी दर 20 फीसदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 जनवरी। जिला दुर्ग में कल 743 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें कुटुंब न्यायालय से 4 कर्मचारी, नेहरू नगर से एक प्रतिष्ठित उद्योगपति के परिवार से 4 सदस्य, चरोदा बस्ती से 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। नये संक्रमितों से ज्यादा संख्या में लगभग 801 मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है। शुक्रवार को भी जिले में एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से 3 हजार 641 सैंपल एकत्रित किए गए थे, जिसमें से 743 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसके कारण जिले में आज पॉजिटिविटी की दर 20 फीसदी हो गई है, अर्थात प्रत्येक 100 लोगों की जांच में 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही है। इसके अलावा जिले में अब शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही इलाकों से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है।

कल भी सीआईएसएफ के 6 जवान, बंधवा तालाब दुर्ग से एक ही परिवार के 4 सदस्य, नेहरू नगर से एक उद्योगपति के परिवार से 4 सदस्य, दानी टोला दुर्ग से एक परिवार के चार सदस्य, कुटुंब न्यायालय दुर्ग से 3 पुरुष एवं एक महिला कर्मचारी, चरोदा बस्ती से 9 लोग एवं मैत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग से 4 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब हो कि संक्रमण का दायरा लगातार जिले में बढ़ रहा है और रोज एक से दो व्यक्तियों की मौत हो रही है। कल भी एक संक्रमित मरीज का इलाज के दौरान निधन हुआ है। दूसरी ओर कल भी 801 मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है। डॉ ठाकुर ने जिले के नागरिकों से इस महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करने की एवं लोगों से टीका लगाने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news