दुर्ग

पर्यावरण व स्वच्छ भारत अभियान समिति ने मनाई नेताजी की जयंती
24-Jan-2022 4:03 PM
पर्यावरण व स्वच्छ भारत अभियान समिति ने मनाई नेताजी की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी।
स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय जनता पार्टी भिलाई एवं पर्यावरण मित्र समिति सेक्टर-2 के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं अनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक संतोष पाराशर ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बचपन से पढऩे अत्यंत मेधावी छात्र थे। उन्होंने ब्रिटेन जाकर आईसीएस की परीक्षा प्राप्त की एवं कलेक्टर बने, किन्तु हमारा देश उस समय पराधीन था, इसलिए उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी एवं देश को आजाद कराने के आजाद हिंद फौज का गठन किया। जिसमें लगभग 30 लाख सैनिक थे। इतनी बड़ी फौज बनाना उस समय असंभव था, क्योंकि उस समय मोबाइल, इन्टरनेट कुछ भी नहीं था।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दिलीप शर्मा ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रशांत क्षीरसागर ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि हमारा भारत देश  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है। श्री मोदी नेता सुभाष चन्द्र बोस के सभी संकल्पों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष आकाश ठाकुर,  राजू मिश्रा जिला महामंत्री,  अनिल सिंह, वीरू सिंह, रंजीत सिंह, सुनील शर्मा, अजय केसरवानी, श्री सोलंकी, श्री द्विवेदी, उत्तम साहू, घोष दादा, रोशन सिंह, सुमित मित्रा एवं पार्षद मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news