दुर्ग

प्रतिबंधित प्लास्टिक, 13 दुकानदारों से 900 वसूले
25-Jan-2022 3:52 PM
प्रतिबंधित प्लास्टिक, 13 दुकानदारों से 900 वसूले

दुर्ग, 25 जनवरी । नगर पालिक निगम की टीम  व्यावसायिक और बाजार क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई करने शहर के ह्दय स्थल इंद्रिरा मार्केट में लगातर भ्रमण कर रही है, बाजार क्षेत्र में फिर कार्रवाई शुरू की और प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया। प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए आयुक्त हरेश मंडावी ने निर्देश दिए है। इंद्रिरा मार्केट व हटरी बाजार से निगम के बाजार विभाग ने चलाया अभियान।

आयुक्त हरेश मंडावी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है इसके लिये उन्होंने टीम भी गठन की है, झिल्ली,पन्नी, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। दिन के अलावा रात्रि में भी टीम मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है, कार्रवाई के लिये गठित टीम ने 13 लोगों से झिल्ली पन्नी की कार्रवाई इंदिरा मार्केट एवं हटरी बाजार से 900 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं कैरी बैग को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान नोडल अधिकारी जावेद अली, थानसिंग यादव, ईश्वर वर्मा,भवनदास साहू थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news