रायपुर

अश्वनी नगर चाकूबाजी में दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला, आरोपियों का जुलूस भी
10-Feb-2022 3:49 PM
अश्वनी नगर चाकूबाजी में दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला, आरोपियों का जुलूस भी

अश्वनी नगर की मुख्य सडक़ पर पुलिस के साथ आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। अश्वनी नगर में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने अतिरिक्त धारा 307 के तहत अलग से कार्रवाई की है।  जख्मी युवक के डॉक्टरी रिपोर्ट आ जाने के बाद हमलावर युवकों के खिलाफ में धारा बढ़ाई। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत तीसरे दिन भी नाजुक है।

घरवालों ने बताया चाकू से बदन के दस  जगहों में वार किया गया है। टाका लगने के बाद भी खून बह रहा है। इस वजह से घरवाले चिंतित है। बुधवार को पुलिस ने अपनी कार्रवाई में दोनों आरोपियों टिल्लू उर्फ तुलेश्वर सोनकर और अमन गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। शुरूआत में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 324, 345 और 506 के तहत में अपराध दर्ज किया था। बाद में गंभीर चोंट की पुष्टि होने के बाद में हत्या के प्रयास के तहत में अपराध दर्ज किया।

गुरूवार को घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस जांच में अभी कुछ और लोगों पर कार्रवाई होना बाकी है। हमलावर दो नहीं बल्कि चार लोग थे। जिस मार्ग में हमला किया गया वहां सीसीटीवी फुटेज में स्थिति देखी जा सकती है। इधर आजाद चौक पुलिस का कहना है बारात से लौटते वक्त काफी लोगों की भीड़ थी लेकिन हमला सिर्फ दोनों युवकों ने किया। चाकू लगने के बाद प्रार्थी ने भी दो लोगों के शामिल रहने की पुष्टि की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news