गरियाबंद

बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा- मीना
16-Feb-2022 3:21 PM
बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा- मीना

पसौद में वृद्धजनों का आशीर्वाद कार्यक्रम

राजिम, 16 फरवरी ।  ग्राम पंचायत पसौद में मंगलवार 15 फरवरी को वृद्धजनों का आशीर्वाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती मीना-संतोष साहू ने वृद्धजनों को कंबल देकर सम्मान कर आशीर्वाद लिया। सरपंच श्रीमती मीना साहू ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें।

युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। सरपंच ने कहा कि बुजुर्गों के हित में काम करना सरकार के साथ-साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेवारी है। इस अवसर पर  संतोष साहू, जीवन पटले, ग्राम पंचायत सचिव शेषनारायण साहू, आरएचओ मंजू भदौरिया, मितानिन प्रशिक्षिका भुनेश्वरी यदू, मितानिन चेमीन साहू, नर्मदा साहू, नीलम साहू, बोधनी साहू, जीतू धु्रव सभी निगरानी समिति के सदस्यगण सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news