गरियाबंद

फूलो देवी के हाथों होगा कबड्डी प्रीमियर लीग का शुभारंभ
11-Mar-2022 7:35 PM
फूलो देवी के हाथों होगा कबड्डी प्रीमियर लीग का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 11 मार्च। जिला कबड्डी संघ व समस्त ग्रामवासी कनसिंघी के तत्वावधान में  जिले में प्रथम बार आयोजित होने वाली गरियाबंद कबड्डी प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि फूलोदेवी नेताम के करकमलों से किया जायेगा। साथ ही अध्यक्षता स्मृति ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत, विशेष अतिथि पीलीबाई कुंजाम सरपंच कनसिंघी, जनक ध्रुव, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छग, भावसिंह साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, धनेश्वरी मरकाम पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य, डॉ बी पी भोल कुल सचिव आईएसबीएम विश्वविद्यालय, अन्टेक चंद्राकर उप सरपंच कनसिंघी, गोवर्धन नागेश पूर्व सरपंच, सुरेन्द्र ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष आदि मंचासीन रहेंगे।

 दो दिवसीय कबड्डी प्रीमियर लीग के मैच में आठ टीमों द्वारा एक दूसरे को पछाड़ कर प्रथम ऐतिहासिक आयोजन के विजेता बनकर ट्रॉफी पर कब्जा करने की होड़ रहेगी। ग्रामवासियों द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है खिलाडिय़ों के पहुंचने का सिलसला भी दो दिन से शुरू हो चुका है ठहरने, खाने, एवं प्रतियोगिता को निर्विघ्न समपन्न कराने की व्यवस्था में टंकेश्वर मरकाम संरक्षक, नरेंद्र राव चौहान अध्यक्ष, एस कुंजाम, गिरवर निषाद, महेश ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव आदि पदाधिकारिओं के साथ ग्रामवासी लगे हुए हैं।

12 मार्च को समापन समारोह के मुख्य अतिथि मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हाथों पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिसमें विजेता को 31000 रुपये, उपविजेता को 21000 रुपये, तृतीय को 15000 रपये व चतुर्थ को 11000 रुपये साथ ही सभी को शील्ड भी दिया जायेगा।

समापन समारोह की अध्यक्षता विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव छग करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में यशपेन्द्र शाह प्रदेश सचिव छग कांग्रेस पार्टी, जनक ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छग, युगल किशोर पांडे सदस्य छग सहकारी समिति रायपुर, भावसिंग साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, धनेश्वरी मरकाम उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी, जनाब समदखान रिजवी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, जनाब चिराग अली महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, संदीप सरकार अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस कमेटी, गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, सतबती शोरी जनपद सदस्य, अशोक मक्खू दीक्षित वरिष्ठ पार्षद छुरा, पीलीबाई कुंजाम सरपंच कनसिंघी अन्टेक चंद्राकर उप सरपंच कनसिंघी आदि मंचासीन होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news