गरियाबंद

कोरोनाकाल में भी जारी रहा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण
12-Mar-2022 7:39 PM
कोरोनाकाल में भी जारी रहा छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण

महिला व बाल विकास मंत्री से सम्मानित हुईं शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में संचालित व्यावसायिक शिक्षा मिडिया विषय की प्रशिक्षिका सोमा शर्मा को राजधानी में मीडिया चौनल द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने मंत्रीजी से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के लिए गावों में ही व्यवसायिक शिक्षा के कन्या कॉलेज प्रारंभ करने के सुझाव भी दिए।

जिस पर उन्होंने इस दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया। श्रीमती शर्मा को यह पुरुस्कार विगत 5 वर्षों से व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को लगातार दिए जा रहे प्रशिक्षण जिससे आज अनेक छात्र स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर चुके हैं,कुछ छात्र फ्री लांसर, कुछ दूसरे जगह जॉब कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनके मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा विगत 3 वर्षों  से दिवाली के अवसर पर मिट्टी के दिए को आकर्षक साज - सजावट के साथ विभिन्न माध्यमों से विक्रय किया जाता है जो स्थानीय के साथ विभिन्न राज्यों में भी भेजा जाता है। इसमें लगने वाले लागत का खर्च स्वयं शर्मा ही करती हैं। वही होने वाले लाभ से साल भर शाला के जरूरतमंद छात्रों की फीस सहित अन्य खर्चे भी वहन किए जाते हैं। छात्रों को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें वेस्ट ऑफ बेस्ट के अंतर्गत पुराने तेल के डिब्बे, टायर से गमले बनाए जाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसकी भी काफी बिक्री होती है।

उल्लेखनीय है व्यावसायिक प्रशिक्षिका बनने के पूर्व सोमा शर्मा राजधानी के विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी लगभग 8 वर्षों तक वरिष्ठ पत्रकार रही हैं। इस दौरान भी सोमा शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में सामाजिक, शिक्षा, बेटियों के विषय में लेखनी के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य, जिला स्तर सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। शाला की व्यावसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा को महिला बाल विकास मंत्री द्वारा सम्मानित होने पर शाला की प्राचार्या संध्या शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, संकुल समन्वयक विनोद साहनी, व्याख्याता विजय गिलहरे, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया, सुषमा यादव, अर्चना रणसिंह सहित शाला परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news