गरियाबंद

शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
14-Mar-2022 3:59 PM
शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च।
गोबरा नवापारा पुलिस थाना परिसर में रविवार को आगामी होली पर्व और शब ए बारात त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर, थाना प्रभारी बोधन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 इस अवसर पर सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर एवं थाना प्रभारी बोधन साहू ने त्यौहार मनाने को लेकर प्रसाशन द्वारा जारी गाइड लाइन को उपस्थित जनों के समक्ष रखा और उन्हें इस पर सहयोग की बात कही।
सीएसपी श्री चंद्राकर एवं टीआई श्री साहू ने होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसका विशेष ख्याल रखने की बात कही गयी। बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं एसएसपी रायपुर के निर्देशन में गुंडा बदमाशों व उत्पातियो के विरुद्ध सघन चेकिंग और कार्यवाही की जाएगी। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजें जायेंगे।

उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि बिजली के तार के नीचे व रोड के बीचो बीच होलिका दहन ना करें कीचड़, ऑयल पेंट, मुखौटा का प्रयोग ना करें तथा किसी पर जबरदस्ती रंग गुलाल नही लगाना है। नशा करके वाहन ना चलाएं, व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक व अश्लील संदेश ना भेजें। ऐसे कृत्य करते पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। अंचल के संवेदनशील व व्यवस्तम क्षेत्र में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग की जाएगी।

खासकर मुखोटे के प्रयोग एवं बिक्री पर प्रतिबंध किया गया है। बैठक में कई नागरिकों ने अपने अपने सुझाव भी रखे। इस प्रकार अनेक विषयों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, शासकीय चिकित्सक डॉक्टर शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, एसआई विजय साहू, किशन सांखला, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, पत्रकार लीलाराम साहू, सुनील जैन, रेशम सिंह हुंदल, पार्षद हेमंत साहनी, बल्लू सोनी, इमरान सोलंकी, फागूराम देवांगन, अर्जुन साहू, निर्माण यादव, विक्रम भोई, अजय गाड़ा, सोहन देवांगन, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, कुर्रां सरपंच गोवर्धन तारक, मोतीलाल साहू, सेवाराम यादव घोट, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अल्तमस खान, सुबराती खोकर, गौहर खान, कौसर खान, असरफ भाई सहित अनेक समाज प्रमुख उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news