बस्तर

मांगों को ले सरपंचों ने दिया सांकेतिक धरना
14-Mar-2022 9:10 PM
मांगों को ले सरपंचों ने दिया सांकेतिक धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 14 मार्च।
आज विकासखंड में सरपंच संघ द्वारा विभिन्न मांगों के साथ अंतरराज्यीय मार्ग-63 को बाधित कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।  भोपालपटनम तहसील के सरपंच संघ द्वारा अंतरराज्यीय मार्ग-63 को कुछ समय तक बाधित कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) हेमन्द्र भूआर्य को दिया।

 एसडीएम भूआर्य को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंचों ने मौखिक कहा कि मनरेगा मजदूरों को मजदूरी और पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल रहा है। हितग्राहियों को बैंक व कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है, थक हार कर हितग्राही हमारे ऊपर पेंशन और मजदूरी खाने का आरोप लगाते हैं।

 सरपंचों ने कहा कि भाजपा शासन में प्रत्येक हितग्राही को बोनस मिला था, किन्तु इस शासनकाल में आज तक तेन्दूपत्ता का बोनस नहीं मिला। इस संबंध में कथित तौर पर सरपंचों ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के पिछले बीजापुर प्रवास के समय आवेदन पत्र सौंपा था एवं विधायक  विक्रम मंडावी को अवगत कराया, लेकिन इस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। सरपंचों का कहना है कि कुछ ग्राम पंचायतों को नगद भुगतान कराया जा सकता है तो शेष पंचायतों को नगद भुगतान क्यों नहीं ?

 इस संबंध में सरपंचों ने अनु विभागीय अधिकारी से कहा कि इस आशय का एक ज्ञापन पूर्व के धरना प्रदर्शन के समय सौंपा था, किन्तु उस पर आज ध्यान नहीं दिया गया। अनु विभागीय अधिकारी  ने कहा कि इस संबंध में मैं शासन और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने प्रयास करूँगा।

संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांगें हैं कि मनरेगा योजना का मजदूरी एवं तेंदूपत्ता का नगद भुगतान किया जाये। अधिकतर ग्राम पंचायतें बंैकों से 40-50 किमी की दूरी व अधिकांश मजदूरों के पास खाता नहीं है। खाता न होने के कारण हितग्राही तेंदूपत्ता बोनस से वंचित हंै। नगद भुगतान न होने के कारण मजदूर कमाने-खाने पड़ोसी राज्यों में जा रहे हैं, तेन्दूपत्ता तोडऩे वाले मजदूरों को नगद भुगतान दिया जाये, पेंशन योजना की राशि का नगद भुगतान किया जाये, पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करो,  चन्दूर, भद्रकाली, कोत्तूर और तिमेड़ रेत ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए।

 सांकेतिक धरना प्रदर्शन में सरपंच चिनक्का मड़े, सरस्वती कोरम, अशोक मड़े, मिच्चा समैया नगर पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष रिंकी कोरम- संतोष बोरे, पार्षद अरुण वासम, विजार खान . जनपद सदस्य- सुनील गुरला, जिला पंचायत सदस्य द्वय  सरिता चापा- बसंतराव ताटी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष- रमेश पामभोई, शशिकला ध्रुवा  विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र चापा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news