बस्तर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनी होली
19-Mar-2022 10:03 AM
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनी होली

मेडिकल कॉलेज में देर रात तक सड़क हादसे, मारपीट के घायल पहुँचे

जगदलपुर, बस्तर संभागीय मुख्यालय सहित पूरे संभाग में होली का त्यौहार छोटे मोटे घटनाओं को छोड़ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। बस्तर में अनेक स्थानों पर होलिका दहन हुआ। दूसरे दिन सुबह से ही बच्चे और युवा रंग और गुलाल लेकर होली खेलने निकल पड़े। कोरोना काल के 2 वर्ष के बाद शहर सहित ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से होली खेली गई, बच्चों और युवाओं में होली को लेकर ज्यादा ही उत्साह देखा गया। लोगों ने परंपरागत ढंग से शालीनता पूर्वक होली पर्व का आनंद उठाया। होली पर्व पर खास भीड़-भाड़ नजर नहीं आयी। होली में सभी लोग अपने-अपने घरों या परिचितों के घरों में जाकर होली की बधाई देते हुए गले लगकर इसकी शुभकामनाएं भी दी। 

आपात स्थितियों के मद्देनजर फायर ब्रिगेड के अलावा एंबुलेंस को भी चाक चौबंद रखा गया था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के दस्तों ने शाम से ही शहर का भ्रमण शुरू कर दिया था। अप्रिय स्थितियों से निपटने प्रत्येक चौराहों एवं प्रमुख स्थलो पर पुलिस बल तैनात किया गया था। जो निरंतर गश्त करता चौकसी बरत रहा था, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा में थे। नशे में चूर लोगों ने कई जगहों पर गाली गलौच और मारपीट की, जिसकी सूचना मिलते ही हुड़दंगियों के पास पुलिस पहुँच गई।

बस्तर में सुबह से ही बच्चों और युवाओं का दल होली के मूड में सड़कों पर मस्ती करते नजर आया. विभिन्न चौक चौराहों पर गाने की धुन पर युवा नाच गाकर खुशी मनाते रहे। अनेक स्थानों पर भांग ठंडाई का भी इंतजाम किया गया था, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। शहर में इस बार लगभग सौ से अधिक स्थलों पर होलिकादहन किया गया।  रात 11 बजे के बाद जो होलिका दहन का सिलसिला शुरू हुआ देर रात तक चलता रहा। बाजार में रंग- गुलाल, पिचकारी तथा मिठाई खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी रही होली के दिन पूर्व शराब दूकानों में लोगों का मजमा लगा रहा। मोहल्लों में रंग-गुलाल के साथ-साथ नगाड़ों की थाप पर लोग मस्ती में झूमते रहे। होली पर्व के दिन अपने शुभकामनाओं के सन्देश आदान प्रदान करने के लिए लोगों ने मोबाइल एसएमएस, वाट्सअप एवं फेसबुक का जमकर उपयोग किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news