गरियाबंद

वन विभाग में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों का गबन, आरोपी गिरफ्तार
23-Mar-2022 2:20 PM
 वन विभाग में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों का गबन, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च।
वन विभाग के चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर साढ़े 6 लाख का शासकीय राशि गबन कर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।   

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद स्थित उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व का है, जहां वर्ष 2020-21 में कार्यालय स्टाफ के द्वारा वन विभाग के खाता से 6 लाख 50 हजार 489 रुपये का गबन की घटना प्रकाश में आया था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा विभागीय जांच कराया गया। विभागीय जांच में पाया गया कि अरोपी महेश राजपूत द्वारा फर्जी तरीके से वन विभाग के नाम से जारी चेकबुक को अपने पास रखकर लगभग एक वर्ष के भीतर अलग-अलग समय में कुल 37 चेकों के माध्यम से  6 लाख 50 हजार 489 रुपये का गबन किया है, जिसके उपरान्त 22 फरवरी 2021 को प्रार्थी अंकुश उपाध्याय (30) पैरी कालोनी गरियाबंद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त रिपोर्ट के बाद से आरोपी फरारी काट रहे, आरोपी पर पुलिस द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया था।
मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी महेश राजपूत को धवलपुर से घेराबंदी कर पकड़ा, हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news