गरियाबंद

कुत्ते के डर से तालाब में घुसा चीतल शावक, मौत
23-Mar-2022 2:50 PM
कुत्ते के डर से तालाब में घुसा चीतल शावक, मौत

गरियाबंद, 23 मार्च। मंगलवार दोपहर भटककर गांव पहुंचा चीतल शावक कुत्ते के डर से तालाब में जा घुसा, 4 घंटे तक तैरता रहा, ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकालकर वन विभाग को सौंपा, कुछ देर बात उसकी मौत हो गुई।  देवभोग वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणी चीतल शावक जंगल से भटक कर केकरजोर के तालाब में कुत्ते की डर से गहरी पानी के अंदर जा घुसी, जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। चीतल के शावक तालाब के बीचों-बीच पानी में लगभग 4 घंटे तक तैरता रहा, जिसे ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित निकालकर पंचायत भवन में रखी गई थी, रात्रि 9 बजें वन परिक्षेत्र अधिकारी  (देवभोग) को सौंपा गया, जहां मौत हो गई।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मंडावी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गाँव पहुँच वन प्राणी चीतल को निकाल कर देवभोग लाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया, शाम को अचानक चीतल की तड़पने की आवाज सुनकर डॉक्टर को तुरंत बुलाया, जब तक मौत हो गई थी, पीएम कर दाह संस्कार किया गया, पीएम रिपोर्ट नहीं आया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news