गरियाबंद

कश्मीर की सच्चाई को जानकर खून खौल उठा-चंदूलाल
23-Mar-2022 3:42 PM
कश्मीर की सच्चाई को जानकर खून खौल उठा-चंदूलाल

नवापारा के सिनेमा घर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 मार्च । 
भारत माता की जय और जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जैसे अनेकों गगनभेदी नारों से गूंजते हुए आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा चंदूलाल साहू के निवास स्थान से रैली निकली। यह रैली पं सुंदरलाल शर्मा चौक में एक बार पुन: भारत माता की जय जयकारे लगाते हुए आगे गैलेक्सी सिनेमा के लिए निकले जहां देश की चर्चित द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने का हुजूम उमड़ पड़ा।
पूर्व सांसद श्री साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ जनों, पत्रकारों के साथ-साथ आम जनता के लिए शो की पूरी टिकट बुक किया था। सिनेमा का पूरा हाल दर्शकों से कुछ ही क्षण में खचाखच भर गया। आए हुए सभी दर्शकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था श्री साहू जी के द्वारा की गई थी।

द कश्मीर फाइल्स देखने के पश्चात स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए श्री साहू ने कहा कि हमारे देश से बहुत बड़ा सच छुपाया गया था, इतना बड़ा नरसंहार किया गया। आज इस फिल्म के माध्यम से सफेद झूठ से पर्दा हट गया और सच उजागर हो गया। देशवासी कश्मीर में हुए हिंदुओं पर हुए अत्यचार, नि:संशय हत्या, लूट बल्तकार को फिल्म में देखे। कश्मीर की सच्चाई को जानकर खून खौल उठा। अब कहने लगे कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है जो धारा 370के हटने से सच साबित हुआ और जनता कहने लगी है मोदी है तो मुमकिन है। जो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं उन्हें या तो वोट बैंक की चिंता है या सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सच ज्यादा दिन तक छुपाया नहीं जा सकता है, यह इस मूवी ने बताया है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, मुरलीधर सिन्हा, अनिल चंद्राकर, महेश यादव, कमल सिन्हा, विभा अवस्थी, आशा दुबे, छाया राही, अंजू नायक, पूनम यादव, लेखा महोबिया, मनोज देवांगन, मनीष हारीत, डॉ प्यारेलाल सोनकर, संदीप पांडे, दिनेश साहू, भारत यादव, मनीष दुबे, धर्मेंद्र यादव, आकाश राजपूत, कामेश्वर गोश्वामी, नरेंद्र तिवारी, अजय खरे, परस देवांगन, हीरामणि साहू, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सीमा ठाकुर, मंजू हरित, डॉ दिलीप साहू, अनिता यादव, पूरन यादव, रिकेश साहू, लिकेश्वर साहू, लोकेश साहू, जया निर्मलकर, वीरेंद्र साहू, दीपक साहू, मोहन साहू, पीलूराम यादव, लिखन निषाद, मनीष दुबे, लोकेश यादव, खुशी साहू, ममता यदु सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news