गरियाबंद

भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुरू
23-Mar-2022 3:42 PM
भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 मार्च।
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन निवास दम्मानी कॉलोनी में 9 दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन का भव्य आगाज मंगलवार से हो गया। उक्त भागवत कथा का आयोजन देवांगन परिवार द्वारा अपनी स्वर्गीय माताश्री ईश्वरी देवांगन के स्मृति किया जा रहा है। भागवत कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता पं. कालेश्वर प्रसाद जी महाराज है। इस भक्तिमय आयोजन मे प्रथम दिवस पर पुराण कलश स्थापना के पूर्व कलशयात्रा निकाली गई जिसमे आयोजक परिवार सहित बड़ी संख्या मे पीले वस्त्र धारण की हुई महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी। कलश यात्रा आयोजक स्थल से प्रारम्भ होकर दम्मानी कॉलोनी होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची। जहाँ पुरे विधिविधान से कलश स्थापना का कार्य संपन्न हुआ और गौकरण कथा का वर्णन किया गया।

कथावाचक पं. कालेश्वर प्रसाद महाराज ने गौकरण कथा में गौकरण का जन्म और उनके द्वारा अपने भाई धुंधकारी को प्रेतयोनी से मुक्ति के लिए किये गए कार्यों का वर्णन किया। गौकरण ने धुंधकारी के आत्मा की मुक्ति के लिए गया मे तर्पण किया लेकिन फिर भी उसको मुक्ति नहीं मिला और वह प्रेत बनकर भटकने लगा।

आखिर में गौकरण ने धुंधकारी की आत्मा की मुक्ति के लिए सूर्यदेव के आज्ञा पर श्रीमद भागवत कथा महापुराण कराया तब जाकर सातवे दिन उसको उसको प्रेत योनी से मुक्ति मिल पाई।
इस तरह से हम देखते है कि अपने माता-पिता को कष्ट देने वाला, शराब पीने वाला, वेश्यागामी आदि पुरुष प्रेतयोनी प्राप्त कर अनंतकाल तक भटकते रहते हैं। गोकर्ण की तरह कथा सुनाने वाले हैं और न सुनने वाले धुंधकारी को उसके पापों की सजा तो मिली ही साथ ही उसने प्रेतयोनी में रहकर भी सजा भुगती। बाद में जब उसे पछतावा हुआ तो भागवत कथा सुनकर मन निर्मल हो गया। निर्मल मन होने से उसके सारे संताप जाते रहे। इस दौरान इस भक्तिमय आयोजन के आयोजनकर्ता घनश्याम देवांगन, किशोर शिल्पा देवांगन, वीरेंद्र शिखा देवांगन, भागवत सोनकर, रजत राजपूत, ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, प्रितेश साहू, नरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या मे नगर व मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news