गरियाबंद

कोसा धागाकरण प्रशिक्षण से मिलेगा 12 कमार परिवारों को स्वरोजगार
23-Mar-2022 6:48 PM
कोसा धागाकरण प्रशिक्षण से मिलेगा 12 कमार परिवारों को स्वरोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 मार्च। शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पथरी में सोमवार से कोसा धागाकरण का प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ सरपंच यादराम देवदास ने किया।

सहायक संचालक रेशम  एस.के कोल्हेकर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्य परियोजना प्रशासक कमार विकास अभिकरण जिला गरियाबंद के द्वारा स्वीकृत मद अंतर्गत किया जा रहा है, प्रशिक्षण की अवधि 10 दिवस की होगी।

 प्रशिक्षण के लिए 12 नग स्पन यार्न रीलिंग मशीन, 01 री रीलिंग एवं 12000 नग पोली कोसा उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य से 12 कमार हितग्राहियों के परिवारों को प्रशिक्षण उपरांत निरंतर स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में पथरी के सरपंच यादराम देवदास, उपसरपंच चुम्मन लाल सिन्हा, पंच  भागवत ध्रुव, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र कौन्दकेरा  एम. के. चन्द्राकर, केन्द्र प्रभारी रेशम केन्द्र रावण , टापलाल निर्मलकर, सुरेन्द्र यादव,  धनसाय काढरे एवं भेखराम साहू के अलावा ग्राम पथरी के कमार हितग्राही उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news