बस्तर

फरार आरोपी 6 माह बाद ओडिशा से गिरफ्तार
24-Mar-2022 9:22 PM
फरार आरोपी 6 माह बाद ओडिशा से गिरफ्तार

तार खींच कर बिजली चोरी, करंट से हुई थी एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मार्च। 
वर्ष 2021 के सितंबर में हुए हादसे के आरोपी को नगरनार पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में भी पेश किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के नाम पर पहले भी स्थाई वारंट निकल चुका है।

थाना नगरनार प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि धारा 304 (ए) भादवि135 विद्युत अधिनियम के फरार आरोपियों को जैपोर ओडिशा से नगरनार पुलिस ने पकड़ा। आरोपी लिंगेश्वर सेठिया उर्फ लिंगे (45) व कमलू सेठिया (50) दोनों निवासी मंगनपुर पर कार्यवाही किया गया।

 मामला 28 सितम्बर 2021 के 7.45 बजे ग्राम मंगनपुर नयापारा में मृतक शिबोराम नाग (36) मंगनपुर का बिजली विभाग द्वारा लगाया गया खम्बा जो खाली था, जो अर्थिंग से लगा हुआ था, उसे काटकर कपड़ा सूखाने के लिये बांधा था और बहुत समय से कपड़ा सूखाने के काम में उपयोग कर रहा था।

 26 सितंबर 2021 को कमलू सेठिया और लिंगे उर्फ लिगेश्वर सेठिया के द्वारा बिजली तार को अवैध रूप से अपने लेबर क्वार्टर तक खींचा था और लाईट उपयोग कर रहा था। बिजली तार जगह-जगह से कटा था, जिसमें करंट आ गया और करंट वारबेट वायर से होते हुये कपड़ा सुखाने के लिए जिस अर्थिंग तार का उपयोग मृतक कर रहा था, उसमें करंट आने से शिबोराम की मृत्यु हो गई। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे। जिसमें लिगेश्वर सेठिया का पूर्व से ही स्थायी वारंट जारी हुआ है तथा इसके अलावा उक्त आरोपी के नाम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  मनीषा ध्रुव के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। जिन्हें 23 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायायल पेश किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक बीआर नाग, सउनि बलवीर सिंह, हरवानश् सिंह, अजीत सिंह की मुख्य भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news