बस्तर

सीख केंद्रों का किया निरीक्षण
25-Mar-2022 7:27 PM
सीख केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 मार्च। मंगलवार को विकास खण्ड बास्तानार में बस्तर जिला सीख कार्यक्रम प्रभारी छाया वर्मा ने सीख केंद्रों मुतनपाल, लालगुड़ा, तुरांगुर संकुल का निरीक्षण किया।

 सीख मित्र  विद्यार्थी गतिविधि व अध्ययन करते उपस्थित मिले। विद्यार्थियों से सवाल जवाब किया गया, जिसका सही सही जवाब मिला तत्पश्चात समुदाय व सीख मित्रों से चर्चा की व सुझाव भी दिया गया, जिससे अधिक से अधिक समुदाय की सहभागिता बने।

सीख कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही कोरोना काल में बच्चों के पढ़ाई के नुकसान को समुदाय को जोड़ते हुए शाला उपरांत 4 बजे के बाद गांव के ही पढ़े-लिखें युवक-युवतियों को सीख मित्र के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन करवाना है।

कार्यक्रम यूनीसेफ की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से चल रहा है, निरीक्षण के दौरान बास्तानार खण्ड शिक्षा अधिकारी, बास्तानार सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्रोत समन्वयक,और मुतनपाल संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

जिले में निरीक्षण उपरांत बुधवार को सीख कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभागार में समय 4 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी  भारती प्रधान की अध्यक्षता में रखी गई है।

इस बैठक में सम्मिलित होने बास्तानार के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं चार संकुल समन्वयक राजेश देशमुख, कमलेश रामटेके, महेश व अन्नू नाग को आदेशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news