बस्तर

समय पर शाला नहीं आने वाले शिक्षकों पर बीईओ करें कार्रवाई
25-Mar-2022 10:26 PM
समय पर शाला नहीं आने वाले शिक्षकों पर बीईओ करें कार्रवाई

जगदलपुर, 25 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी ने  गुरुवार को बस्तर ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय में बीईओ, बीआरसी,सीएसी की बैठक ली । शासन के दिया निर्देशो का पालन करने का निर्देश देते कहा कि शालाओं में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तभी सम्भव होगी, जब संकुल समन्वयक अपनी जवाबदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे, तभी बच्चों के शैक्षिक स्तर पर सुधार हो सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बैठक में कहा कि शिक्षक समय पर शाला नहीं आते हैं तो बीईओ कार्रवाई करें। प्रत्येक संकुलों से लापरवाह शिक्षकों की जानकारी कार्यालय में देवे, जिसमे राज्य शासन के निर्देशो अनिवार्य रूप से पालन करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।

विकासखंड के समस्त संकुल समंवयक को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रधान ने कहा राज्य स्तर पर भाषाई एवं गणित कौशल विकास के लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के बच्चों के लिए 14 सप्ताह 100 दिन का मॉड्यूल तैयार कर सभी शालाओं को उपलब्ध करवाया गया है ।प्रत्येक सप्ताह के लिए भाषा एवं गणित का कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है जिसमें आरंभिक स्तर पर बच्चों के भाषाई एवं गणित कौशल सीखने पर जोर दिया गया है।

 जिसका मूल्यांकन तृतीय पक्ष के माध्यम से किया जाएगा। इस पर विशेष ध्यान देवे।किसी भी स्थिति में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर शिक्षक पूरी सजगता वह ईमानदारी के साथ कार्य करें। ऐसे शिक्षक जो कार्य के प्रति उदासीन रहते हैं।, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन शिक्षकों का नाम प्रस्तावित करने का भी निर्देश बैठक में दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में कहा कि मध्यान भोजन सभी शालाओं में गुणवत्ता युक्त बने इसके लिए शाला प्रबंध समिति एवं महिला स्व सहायता समूह जो भोजन बनाने की जवाबदारी निभा रही हैं। शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से भोजन की गुणवत्ता का भी आकलन करवाया जाए। सभी शालाओं की रंगाई पुताई सहित साफ सफाई अनिवार्य रूप से पूर्ण हो मध्यान भोजन रसोई कक्ष भी साफ सुथरा हो इसका विशेष ख्याल रखे। संकुल समन्वयक प्रतिदिन शालाओं की मॉनिटरिंग के साथ-साथ बच्चों की गुणवत्ता का भी आकलन करें ।कमजोर बच्चों के लिए शिक्षक क्या कार्य कर रहे हैं इसकी पूरी सतत निगरानी भी रखे। बैठक में मुख्यरूप से जनपद उपाध्यक्ष,मोहन मौर्य,बीईओ अरुण देवांगन, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर एबीईओ सुशील तिवारी,मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, सहित समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news